Home ताज़ा खबरें अगस्त क्रांति के अवसर पर ऐतिहासिक पंचवटी मंदिर में पौधरोपण

अगस्त क्रांति के अवसर पर ऐतिहासिक पंचवटी मंदिर में पौधरोपण

रोटरी क्लब संस्कार पलवल किया गया द्वारा पौधारोपण

पलवल, (आवाज केसरी)। रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा रविवार को अगस्त क्रांति के अवसर पर यहां के ऐतिहासिक पंचवटी मंदिर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर शिव कुमार गुप्ता ने की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंदिर के महंत ऋषि दास महाराज और विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश मित्तल थे। अगस्त क्रान्ति कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर में अशोका के 20 पौधे रोपे गए । महंत ऋषि दास महाराज ने कहा पौधरोपण करना एक पुण्य का काम है । पौधे लगाने से  शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है, तथा वातावरण शुद्ध रहता है। हर एक व्यक्ति को बरसात के इस मौसम में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिएतथा उस पौधे की देखरेख भी अपने बच्चे की तरह करनी चाहिए।

क्लब प्रधान डॉक्टर शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि क्लब द्वारा पौधरोपण अभियान आगे भी जारी रहेगा पलवल जिले में छायादार व फलदार पौधों के साथ-साथ हर्बल  औषधीय पौधेलगाए जाएंगे। पौधारोपण के अवसर पर  क्लब के संस्थापक सचिन जैन, पूर्व प्रधान डॉ अंजलि जैन, राजीव गोयल लक्ष्मी गोयल,क्लब सचिव योगिंदर गोयल,कोषाध्यक्ष रीना अग्रवाल, डॉ रंजना गुप्ता,प्रोजेक्ट चेयरमैन कविता सौरोत, प्रोजेक्ट को-चेयरमैन अनीता भारद्वाज, दीपक गुलाटी, ममता पराशर, मनोज गौतम, कविता, योगेश अग्रवाल मौजूद थे। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बृजेंद्र सौरोत की पुत्री हर्षिता का जन्मदिवस पंचवटी मंदिर में मिल्क केक काटकर मनाया गया। हर्षिता ने भी अपने जन्मदिन पर एक पौधा रोपा।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here