Home ताज़ा खबरें टूटी सड़क से परेशान लोगों ने विधायक के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

टूटी सड़क से परेशान लोगों ने विधायक के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

परेशान ग्रामीण पानी से बाईक खीचते हुए

पलवल,(आवाज केसरी) । पलवल के पृथला विधान सभा क्षेत्र बघोला गांव से मांदकोल तक और मांदकोल से फतेहपुर गांव तक जाने वाले रास्ते को लेकर ग्रामीण काफी लंबे समय से परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि काफी लंबे समय से मांदकोल से फतेहपुर को लिंक करने वाले रोड की हालत खस्ता हुई पड़ी है । जिसको लेकर ग्रामीण कई बार विधायक मिले चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसके चलते ग्रामीणों  ने विधायक नयनपाल रावत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

आपकों बता दें कि सड़क के ऊपर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क बनी हुई है।  इसकी शिकायत कई बार गांव के लोग पृथला के मौजूदा विधायक नयनपाल रावत से कर चुके हैं। परंतु एक साल बीत जाने के बाद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

[the_ad id='25870']
ग्रामीण विधायक नयनपाल रावत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में तो यह सड़क और भी खतरनाक हो जाती है क्योंकि गड्ढों में पानी भर जाता है ऐसे में रात के अंधेरे में कोई भी व्यक्ति यदि मोटरसाइकिल पर आता है तो उसके साथ कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। रोजाना दर्जनों लोग इन गड्ढ़ों में फंसकर गिरकर घायल होते हैं। 

  जिला प्रशाशन से ही लेकर  विधायक तक  शिकायत करने  के बाद भी समाधान नहीं होने को लेकर गांव के लोगों ने मौजूदा विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और अपना रोष प्रकट किया।।

विधायक नयनपाल रावत

 वहीं आवाज केसरी के संवाददाता ने पृथला के विधायक नयनपाल रावत से बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि फतेहपुर से मांदकोल को लिंक करने वाली सड़क का एस्टीमेट पास हो गया है। और वह सड़क जल्द ही बना दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी के साथ-साथ प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लगभग 12  और सड़कों को भी बनाने का काम किया जाएगा। इसी के साथ-साथ मांदकोल गांव के आसपास की फिरनी को भी बनाने का काम जल्दी किया जाएगा ताकि लोगों को समस्या से निजात मिले।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here