Home ताज़ा खबरें हाथरस घटना के विरोध में लोगों ने रोका नेशनल हाईवे, पढिये पूरी...

हाथरस घटना के विरोध में लोगों ने रोका नेशनल हाईवे, पढिये पूरी खबर

आवाज केसरी
जींद में हाथरस घटना के विरोध में लोगों ने रोका नेशनल हाईवे

जींद, (आवाज केसरी) । हाथरस घटना के विरोध में हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर बिफरे जींद जिले के गांव बेलरखां के लोगों ने वीरवार सुरजाखेड़ा टी प्वायंट पर पेड़ काट कर डाल दिए और नरवाना-पटियाला नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने एक गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले।

जाम की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना प्रभारी पुलिसबल के साथ पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाया। लगभग आधा घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाथरस यूपी में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद की गई दरिंदगी से हुई मौत के चलते गांव बेलरखां के लोग वीरवार सुरजाखेड़ा टी प्वायंट के निकट पहुंचे और पेड़ काट कर नरवाना-पटियाला नेशनल हाइवे पर डाल कर जाम लगा दिया। काफी संख्या में एकजुट हुए लोगों ने केंद्र सरकार तथा यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

[the_ad id='25870']

लोगों का कहना था कि घटना के पखवाड़ा बाद युवती की मौत हुई है। आरोपितों को फांसी देने और परिजनों को दिलासा देने की बजाए युवती का रात को ही दाह संस्कार कर दिया गया। घटना मानवता को र्श्मसार करने वाली रही है। इस दौरान गुस्साए लोगों ने हाईवे से गुजर रही निजी सवारी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले। लोगों ने मांग की कि पकड़े गए युवकों को तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक तौर पर फांसी दी जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो और लोगों में संदेश भी जाए।

जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी मनोज वर्मा पुलिसबल के साथ पहुंच गए और लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। इस दौरान घटना के विरोध में लोगों ने आरोपितों को तत्काल फांसी दिए जाने की मांग से संबंधित ज्ञापन सदर थाना प्रभारी को सौंपा। सदर थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि लोगों ने नरवाना-पटियाला नेशनल हाइवे को हाथरस घटना के विरोध में रोक दिया था। समझा बुझाकर जाम को खुलवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here