पलवल, (आवाज केसरी) बल्लभगढ़ अग्रवाल कालेज से पेपर देकर निकली छात्रा के अपहरण में असफल रहने पर गोली मारकर हत्या मामले में हिन्दू राष्ट्रीय सेना तथा जीजीडी एसडी कालेज छात्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में हुडा सेक्टर दो से लेकर जिला सचिवालय तक पैदल मार्च करते हुए जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया | प्रदर्शनकारियों की मांग है की मामले में सम्मिलित आरोपियों को या तो हैदराबाद की डॉ. रेड्डी मामले की तरह गोली मारकर ह्त्या अथवा यूपी की तर्ज पर या फिर फास्टट्रेक कोर्ट द्वारा अधिकतम तीन माह के अंदर फांसी हो जानी चाहिए |

लव जेहाद का खुलासा होने के बाद बल्लभगढ़ कालेज की छात्रा निकिता तोमर मामला अभी शांत होने के नाम नहीं ले रहा हैं | आज वीरवार हिन्दू राष्ट्रीय सेना एवं अन्य संगठनों से जुड़े युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन करते जिला मुख्यालय पर तहसीलदार रोहतास को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अतिसिघ्र न्याय की मांग की |प्रदर्शनकारियों में हिन्दू राष्ट्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लोकेन्द्र वशिष्ठ , जिला अध्यक्ष अमरपाल दीक्षित, ठाकुर रामगोपाल, छात्र नेता तरुण शर्मा आदि प्रमुख थे|
![Screenshot_20201029-181620_Video_Player[1]](https://aawazkesari.in/wp-content/uploads/2020/10/Screenshot_20201029-181620_Video_Player1-640x321.jpg)
