पलवल, (आवाज केसरी) पलवल में हनी-ट्रेप में फंसाकर लोगों से लाखो रूपये ऐंठने वाले एक और गिरोहों को काबू कर जेल भेजा गया है | इससे पहले भी इसी एक वर्ष में तीन अलग अलग महिला और उनके साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है | ताजा मामले में महिला और उसके पति ने महिला थाना आकर एक व्यक्ति के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद उसने आरोपित व्यक्ति से दो लाख रूपये लेकर मेडिकल परीक्षण कराने से इनकार कर दिया था |
पलवल जिले के हथीन खंड की एक महिला और उसके पति की झूठी रेप सिकायत पर मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी युवक के पिता ने महिला थाना हाजिर होकर थाना प्रभारी को बेटे पर लगाये गये रेप के झूठे मुकदमे की साड़ी सच्चाई बताई | जिस पर विस्वास करने महिला थाना प्रभारी ने उच्चधिकारियों से दिशा-निर्देश प्राप्त कर सिकायत करने वाली महिला और उसकी पत्नी को महिला थाने में जाँच कार्रवाई में जरुरी कागजात पर दस्तखत करने की बात कह बुलाया और फिर उसके बाद उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो पुलिस के सामने दोनों टूट गये और उन्होंने साड़ी सच्चाई उगलते हुए हनी-ट्रेप के संगीन मामले में साथ देने वाले एनी साथियों के नाम बता दिए जिन्हें पुलिस ने बड़ी चालाकी से थाने बुलाकर हिरासत में ले लिया और मामले की सारी परतें सुलझाते हुए बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर राजीनामा करने की ऐवज में छः लाख रूप्यें की मांग करने के मामले मे महिला सहित चार आरोपी गिरफतार कर लिए |

उप निरीक्षक अन्जु प्रबन्धक महिला थाना ने बताया कि दिनांक 24 अगस्त को एक महिला और उसके पति ने अहरवां गाँव निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था | उसके बाद 25.08.2020 को पीडित जिले सिंह निवासी गांव अहरवां जिला पलवल ने शिकायत दी कि उसके भतीजे के खिलाफ महिला थाना मे बलात्कार का एक केस दर्ज हुआ है। जिसमे शिकायतकर्ता महिला व उसके परिजनों ने राजीनामा की ऐंवज मे 6 लाख रूप्यें की मांग की। उन्होने जैसे तैसे करके 2 लाख रूप्यों का इंतजाम किया और पलवल में आरोपीयों को दे दियें। आरोपीयों ने शिकायतकर्ता को कहा कि बकाया 4 लाख रूप्यें नही दोंगे तो हम राजीनामा नही करेंगें। इस प्रकरण की विडियों शिकायतकर्ता के एक भतीजें ने अपने फोन मे बनाई। महिला थाना पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की। देर शाम मंगलवार को इस मामले मे महिला थाना पुलिस ने महिला सहित चार आरोपीयों को गिरफतार कर लिया। जबकि एक आरोपी अभी फरार है। जिसकी गिरफतारी के लिये प्रयास जारी है। गिरफतार आरोपीयों से राजीनामा के ऐवज मे लिये गये 2 लाख रूप्यें भी बरामद कर लियें है। आरोपीयों को आज पेश अदालत करके जेल भेज दिया। पुलिस अब हनी-ट्रेप मामले में आरोपियों के मास्टर माइंड बैंसी गाँव निवासी साहबु की तलाश में छापेमारी कर रही है |