एसडीएम वैशाली सिंह ने रेडियो के जरिए दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
विनोद शर्मा, पलवल।
एनजीएफ कम्युनिटी रेडियो द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रेडियो द्वारा लोगों को विशेष मुद्दे जैसे सफाई, जल संरक्षण, जाम, बाल श्रम आदि पर समय-समय पर शहर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में पलवल एसडीएम वैशाली सिंह ने खास विषय सरकारी योजनाओं की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने बताया कि वो कौन कौन से विभाग हैं और किस माध्यम से आम नागरिक उन योजनाओं का लाभ पा सकता है। श्रोताओं से उन्होंने अपील भी की कि वो रेडियो एनजीएफ के माध्यम से भी अपनी समस्या प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं। शहर का एकमात्र रेडियो होने के कारण एनजीएफ कॉलेज में भी समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। एनजीएफ रेडियो के सीईओ अश्वनी प्रभाकर का उद्देश्य भी ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशना और उन्हें आगे लाना है। इसके लिए कॉलेज परिसर में मौजूद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब मुख्य भूमिका निभा रही है। अंत में वैशाली सिंह ने रेडियो टीम को शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश प्रभाकर, योगिता शर्मा, जितेश पोसवाल व आलोक शामिल थे।