Home Uncategories पेंटीएम ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया, अब नहीं होगा...

पेंटीएम ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया, अब नहीं होगा डाउनलोड, पढिये पूरी रिपोर्ट

 

नई दिल्ली,(आवाज केसरी) ।  गूगल ने पेंटीएम ऐप को अपने एंड्रॉयड प्ले स्टोर से हटा लिया है। हालाँकि स्मार्टफ़ोन में ये ऐप काम करता रहेगा। पेंटीएम ने कहा है कि ऐप जल्द वापस आएगा।पेंटीएम ऐप गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। गूगल ने पॉलिसी वायलेशन का हवाला देते हुए इसे प्ले स्टोर से हटा लिया है। हालाँकि पेंटीएम बिज़नेस अभी भी मौजूद है।

ग़ौरतलब है कि पेंटीएम के भारत में 50 मिलियन मंथली ऐक्टिव यूज़र्स हैं। गूगल ने कहा है कि प्ले स्टोर ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग ऐप को भारत में पॉलिसी वायलेशन की वजह से इजाज़त नहीं देता है। पेंटीएम ऐप पर फैंटेसी स्पोर्ट्स का प्रचार किया जाता है जिसमें गैंबलिंग होती है. शायद यही वजह है कि कंपनी ने पॉलिसी का हवाला देते हुए भी इसे हटा लिया है।

[the_ad id='25870']

पिछले कुछ दिनों से लगातार पेटीएम पर पेटीएम क्रिकेट लीग का प्रचार दिखाया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि कस्टमर्स इसमें हिस्सा लेकर करोड़ों रुपये जीत सकते हैं 

भारत में गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी ये कहती है कि यहां चूंकि गैंबलिंग लीगल नहीं है, इसलिए प्ले स्टोर पर गैंबलिंग से जुड़े ऐप्स भी नहीं अपलोड किए जा सकते हैं। 

दरअसल  IPL2020 की शुरुआत हो रही है और इससे पहले पेंटीएम का स्टैंडअलोन पेंटीएम का पहला गेम ऐप को भी गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया  है। टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ गूगल ने Disney+Hotstar ऐप से की कहा है कि फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप का विज्ञापन चलाने से पहले वॉर्निंग दिखाई जाए। पेंटीएम ने गूगल प्ले स्टोर से ऐप हटाए जाने के बाद एक स्टेटमेंट जारी किया है। कंपनी ने एक ट्वीट में कहा है कि पेंटीएम अस्थाई तौर पर गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है. ये ऐप जल्दी वापस आएगा । कंपनी ने कहा है कि यूज़र्स के पैसे पूरी तरह से सेफ़ हैं और पेंटीएम ऐप मोबाइल में पहले जैसा ही काम करता रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here