लघु सचिवालय हथीन में कैंटीन व साईकल स्टैंड के ठेके की खुली बोली 24 जुलाई 2020 को
ठेका 01 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक आगामी आठ माह तक हागा मान्य
ठेकेदार को बोली की एक चौथाई राशि दो दिन के अंदर करवानी होगी जमा
हथीन (पलवल), 22 जुलाई (आवाज केसरी)। उपमंडल अधिकारी (ना.) हथीन वकील अहमद ने बताया कि लघु सचिवालय हथीन में कैंटीन व साईकल स्टैंड का ठेका वित्त वर्ष 2020-21 के लिए खुली बोली आगामी 24 जुलाई 2020 को दोपहर बाद 03 बजे दिन शुक्रवार को लघु सचिवालय हथीन परिसर में लगाई जाएगी। ठेका 01 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक आगामी आठ माह तक मान्य होगा।
उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति निश्चित समय, तिथि व स्थान पर पहुंचकर ठेके की बोली लगा सकता है। किसी भी विवाद के लिए उपमण्डल अधिकारी (ना.) हथीन का निर्णय अंतिम व मान्य होगा। नीलामी आरंभ होने से पूर्व इच्छुक व्यक्ति को एसडीएम हथीन के नाम पर राशि 20 हजार रुपये प्रत्येक ठेके का ड्राफ्ट मौके पर बतौर जमानत जमा कराना होगा, जिस व्यक्ति द्वारा सबसे अधिक राशि की बोली लगाई जाएगी, ठेका उसी व्यक्ति के नाम छोड़ दिया जाएगा, जिस व्यक्ति के नाम बोली छूटेगी उसे बोली की एक चौथाई राशि दो दिन के अंदर-अंदर जमा करवानी होगी अन्यथा जमानत की राशि सरकारी खाते में जब्त कर ली जाएगी। अधिकतम बोली देने वाले व्यक्ति को अपने सभी दस्तावेज सक्षम अधिकारी को देने होंगे। उनकी तसल्ली के बिना ठेकेदार को अपना कार्य आरंभ करने का अधिकार नहीं होगा।