हथीन/माथुर , (आवाज केसरी) एवीटी स्टॉफ द्वारा पैट्रोल पंप लूट मामले में दो दिन के रिमांड पर लिए गए बदमाश से स्टॉफ की टीम कुछ भी नहीं उगलवा पाई और न ही कुछ बरामद कर पाई। रिमांड अवधि पूरी होने के पश्चात बदमाश को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जांच अधिकारी एएसआई यासिर खान ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि पैट्रोप पंप लूट में उसके हिस्से में एक हजार रूपये आए थे जोकि उससे खर्च हो गए तथा कटटा उसके साथी के पास है। गौरतलब है कि एवीटी स्टॉफ की टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पैट्रोप पंप लूट के मामले में फरार बदमाश को कारना गांव के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था। उक्त बदमाश ने अपने साथियों के साथ एक पैट्रोप पंप से एक लाख 62 हजार रूपये लूटे थे। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।
पैट्रोप पंप लूट मामले के गिरफ्तार आरोपी को भेजा जेल
[the_ad id='25870']