पलवल 29 जुलाई(आवाज केसरी ) |पलवल नगर में नवगठित सामाजिक संस्था *आवाज़* की बैठक में पदाधिकरियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। बैठक की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष दीपक गोयल ने की। बैठक में सुनील गुप्ता को उपाध्यक्ष एवं क़ानूनी सलाहकार,रोहित मित्तल को उपाध्यक्ष, पुनीत भारद्वाज को महासचिव, विनय शर्मा को सह-सचिव एवं प्रेस प्रवक्ता, सन्नी शंकरानन्द को सह-सचिव एवं ई-मिडिया प्रभारी, देवेन्द्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष, गीता शर्मा (माही) को कार्यकारी सदस्य व राजन गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य एवं संस्था का संरक्षक नियुक्त किया गया। इसके अलावा राजेश कुमार और सुरेन्द्र सिंह को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया ।अध्यक्ष दीपक गोयल ने कहा कि संस्था समाज हित के कार्यों के लिए समर्पित रहेगी। उन्होंने सभी नवनियुक्त सदस्यों को संस्था के ग्यारह उद्देश्य भी बताये जो इस प्रकार है। संस्था का पहला उद्देश्य मातृ शक्ति को स्वयं की सुरक्षा के लिए जागरूक करना,उनके लिए बाजारों में शौचालयों की सुविधा करवाना, समाज को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करना और उससे मुक्ति दिलाना, शहरों में कचरा प्रबंधन व गंदे पानी की निकासी का प्रबंधन, समय-समय पर स्वास्थ्य जाँच शिविर, हृदय रोग जाँच शिविर, नेत्र जाँच शिविर, रक्तदान शिविर एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करना,लोगो को मरणोपरांत शारीरिक अंगों के दान हेतु जागरूक करना,पर्यावरण एवं जल संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना,शहरों के सौंदर्यीकरण के लिए पार्कों के नवीनीकरण के प्रयास, बच्चो और युवाओं के लिए इनडोर-आउटडोर खेलों के लिए स्थान उपलब्ध कराना, मोक्षधामों में पीएनजी/एलपीजी/विद्युत शवदाह गृह,सरकारी योजनाओं को जरूरत मंदों तक पहुँचानें में मदद करना ताकि असली लाभार्थियों को उनका लाभ मिल सके तथा बुजुर्गों के पारिवारिक व सामाजिक सम्मान के लिए समाज को प्रेरित करना मुख्य रूप से शामिल हैं।
समाज सेवी संगठन के इन ग्यारह सूत्रीय कार्यों से चमकेगा यह शहर
[the_ad id='25870']