पलवल में परिवर्तन पदयात्रा को मिल रहा है जोरदार समर्थन
अभय का ऐलान, सत्ता में आने पर प्रत्येक घर से एक युवा को देंगे नौकरी
पलवल,3 मार्च (गुरूदत्त गर्ग) । इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में ‘परिवर्तन पदयात्रा’ आठवें दिन हथीन हलके के गांव उटावड़ से शुरू हुई। इस दौरान लोगों ने गर्मजोशी के साथ अभय सिंह चौटाला का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस इलाके ने हमेशा से ही चौधरी देवी लाल और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का साथ दिया है। आज ‘परिवार पहचान पत्र’ के नाम पर जनता को परेशान किया जा रहा है। इस योजना की आड़ में लोगों के पीले राशन कार्ड और पैंशन काटी जा रही है। जनता को सरकारी सुविधाओं व योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। चौधरी देवीलाल ने हमेशा ही किसान, कमेरे, वंचितों व पिछड़ों के अधिकारों को लेकर संघर्ष जारी रखा और जब सत्ता में रहे तो प्रत्येक वर्ग के लिए कानून बनाएं।इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो के शासनकाल में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने गांव-गांव में जलघर बनवाए और सडक़ों का निर्माण करवाया। आज फिर से लोगों को चौ. ओमप्रकाश चौटाला का खुशहाल शासन याद आने लगा है। उन्होंने कहा कि आज नौजवान तबका सबसे अधिक हताशा का शिकार है क्योंकि नौकरियां नहीं है। हरियाणा में बेरोजगारी दर पूरे देश में सबसे अधिक है। इनेलो की सरकार आने पर प्रत्येक घर से एक युवा को नौकरी दी जाएगी और रोजगार से वंचित युवाओं को बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा।
बाक्स
गांव उटावड़,कोट, बहीन, नांगल जाट, सौंध सहित होड़ल आदि गांवों में घर – घर जाकर लोगों को इनलों के कार्यकाल में हुए कार्यों को याद दिलाया।
विधायक अभय सिंह चौटला ने कहा कि इस सरकार ने 5100 रुपए बुढ़ापा पैंशन का झूठा वादा किया और आज बुजुर्गों को मान-सम्मान दिए जाने की बजाय उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। ‘परिवार पहचान पत्र’ के नाम पर 9 लाख से अधिक परिवारों के पीले राशन कार्ड काट दिए गए।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, श्याम सिंह राणा, सुरजीत, सुनैना चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा देवी, जिला अध्यक्ष अजीत बोबी, युवा गुरूग्राम प्रभारी सतपाल देशवाल, युवा अध्यक्ष नीरज सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।