Home खेल वनस्पति विज्ञान में हुआ पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन

वनस्पति विज्ञान में हुआ पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन

पलवल। जीजीडीएसडी कॉलेज पलवल में वनस्पति विज्ञान के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार शीतल ने प्राप्त किया जिसने एपोपटोसीस टॉपिक पर अपनी प्रस्तुति दी। द्वितीय पुरस्कार रॉकी ने प्राप्त किया जिसने फॉसिलस एंड फॉसिलाइजेशन पर प्रस्तुति दी।तृतीय पुरस्कार भारती जिसने जनरल कैरक्टर्स ऑफ एलजी व शशिबाला जिसमें प्लांट टिशु कल्चर पर प्रस्तुति दी ने प्राप्त किया।इसके अलावा विद्यार्थियों ने डोरमैनसी ओफ सीड्स, अपोमिक्सिस, सोमैक्लोनल वेरिएशन, पोलन एलर्जी, एंब्रियो कल्चर आदि टॉपिक्स पर भी प्रस्तुति दी। सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही प्रभावशाली तरीके से अपने टॉपिक्स को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका डॉ मनीषा अग्रवाल, प्रभारी एमएससी वनस्पति विभाग ने निभाई। प्राचार्य डॉ जीके सपरा ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ कांता रानी वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्षा, पवन मुखीजा, कंचन, हेमलता भी उपस्थित रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here