पलवल 17 दिसंबर(गुरुदत्त गर्ग) लाड़ियाका निवासी कृष्ण भारद्वाज को रेलवे बोर्ड ने स्टेशन सलाहकार नियुक्त कर बड़ी जिम्मेवारी दी है। कृष्ण भारद्वाज भाजपा युवा मोर्चा से जिला सह मीडिया प्रभारी है l रेलवे बोर्ड (भारत सरकार ) में रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य बना एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले भी कई सामाजिक संस्थाओं में अलग अलग पदों पर रह चुके हैं । कृष्ण की राजनीती में भी एक अच्छी पकड़ है और भाजपा में पिछले 10 -11 साल से सक्रिय भूमिका में है। कृष्ण के नेताओं से अच्छे खासे सम्बन्ध बताए जाते हैं । कृष्ण भारद्वाज ने पलवल भाजपा जिलाध्यक्ष चरणसिंह तेवतिया व मंत्री श्री कृषणपाल गुर्जर और समस्त भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। और कहा है की जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे पूरी निष्ठा ईमानदारी से निभाउंगा।
[the_ad id='25870']