Home खेल नेशनल शूटिंग में छाया पलवल का छोरा, परिवार को गोल्ड मेडल की...

नेशनल शूटिंग में छाया पलवल का छोरा, परिवार को गोल्ड मेडल की दी सौगात

पलवल, 27 दिसंबर (आवाज केसरी)। सूरजकुंड की वादियों में स्थित डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पलवल के गाँव मुनिरगढी के छोरा कपिल बैंसला ने कमाल कर दिया। चैंपियनशिप में 20 वर्षीय युवा निशानेबाज कपिल बैंसला ने एक गोल्ड, 3 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने जिले का नाम हरियाणा में रोशन किया। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने कपिल बैंसला को बधाई दी और सम्मान किया। उनके साथ स्पोर्ट्स फाॅर ऑल के डाॅक्टर धर्मवीर डागर, मिशन डायरेक्टर विकास डागर और उनके सुभाष बैंसला मौजूद रहे।
पलवल के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले कपिल बैंसला, जिन्होंने चार साल पहले फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित गन मास्टर्स शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी में शूटिंग शुरू की थी। कपिल ने पहला जूनियर राष्ट्रीय खिताब शुक्रवार सुबह हुई चैंपियनशिप में 600 में से 547 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। उसकी कामयाबी पर गांव में जश्न का माहौल है।
स्टार निशानेबाज कपिल बैंसला ने कहा कि, आज का दिन उनके लिए यादगार दिन है। यह मेरा पहला जूनियर राष्ट्रीय खिताब था और स्वर्ण जीतना सच में खास है। अब आने वाले दिनों में मेरे दिमाग में 2028 में होने वाला ओलंपिक है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here