20जुलाई (आवाज केसरी)तीन लाख फल और छायादार पौधों के रोपण का संकल्प लेकर शहरी क्षेत्र में अधिक से अधिक गुलमोहर के पौधे लगाकर गुलमोहर सिटी के रूप में पहचान बनाना हमारा लक्ष्य रहेगा यह कहना है पलवल के जिला उपायुक्त नरेश नरवाल का, जिन्होंने भाजपा विधायक दीपक मंगला के साथ सरस्वती लॉ कॉलेज तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में करीब 200 पौधों का रोपण किया गया।

पलवल जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि इस बार बरसात शुरू होने से एक महीने पहले से ही हमने जिले को हरा-भरा करने की तैयारियां शुरू कर दी थी। इसके तहत डीएफओ दीपक पटेल के नेत्रत्व में हमारी वन विभाग की नर्सरी में तीन लाख पौधे तैयार किये गए हैं । पलवल जिले में तीन लाख पौधे लगाए जाएंगे जिनमें छायादार व फलदार पौधों की बहुतायता होगी ।

जिला उपायुक्त ने बताया कि वह इस बार शहर के अंदर गुलमोहर के ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पलवल शहर की पहचान गुलमोहर सिटी के रूप में बनाना चाहते हैं ।क्योंकि गुलमोहर का पेड़ छाया तो देता ही है इसका सुंदर फूल भी काफी समय तक पौधे पर टिका रहता है।
इस अवसर पर भाजपा विधायक दीपक मंगला ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए पौधारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाना हमारा परम कर्तव्य है । साथ ही उन्होंने कहा कि न केवल पौधारोपण करना बल्कि पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल करना भी हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा की बिगड़ते हुए पर्यावरण को देखते हुए इस बार शहर की तमाम समाजसेवी संस्थाएं और भाजपा सहित महिला मोर्चा विद्यार्थी परिषद आदि उनके सांगोपांग संगठन भी पौधारोपण के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

जिले में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय के कार्यकारी प्रिंसिपल बाबूलाल शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने 600 पौधे महाविद्यालय के प्रांगण में लगवाए थे और आज जामुन, नीम,पीपल,गुलमोहर आदि के सौ पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की है जो 27 जुलाई तक लगातार चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के प्रांगण में लगाए जाने वाले पौधों की देखभाल की जिम्मेवारी एनसीसी तथा एनएसएस के छात्रों को दी जाएगी। जिससे कि उनकी समय-समय पर देखभाल और पानी दिया जाता रहे।