Home ताज़ा खबरें विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य...

विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य : अतिरिक्त उपायुक्त

डा. बी.आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

पलवल, 22 नवंबर (गुरूदत्त गर्ग)। डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में दो दिवसीय अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिहं ने सोमवार को रीबन काटकर किया। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिहं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थीयों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा, कॉलेज स्टॉफ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिहं ने कहा कि अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी में पलवल, नूहं व फरीदाबाद जिला के कॉलेज भाग ले रहे है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रोजेक्ट पर मॉडल बनाए है। विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल को साइंस के माध्यम से जीवन में होने वाले बदलावों व भविष्य की जरूरतों को दर्शाया है। उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में साइंस के प्रति जागरूकता पैदा करना है। विज्ञान प्रदर्शनी में जिला स्तर पर विजेता विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

[the_ad id='25870']


कॉलेज के प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थीयों में साइंस के प्रति जागरूकता लाना है। प्रदर्शनी में भाग लेने से विद्यार्थीयों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निकलकर सामने आएगी। मॉडल के माध्यम से विद्यार्थी अपने कौशल को बाहर निकालते है। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने ग्लोबल वार्मिंग पर मॉडल पेश किया, जिसमें पर्यावरण प्रदूषण को किस प्रकार से कंट्रोल किया जा सकता है दिखाया गया है। विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा कई प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए गए है, जिनके माध्यम से एक संदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागी रोहतक में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here