पलवल,1 मई (गुरूदत्त गर्ग) । पलवल में 12वीं कक्षा की जिला टॉपर बीपीएस स्कूल की छात्रा संजना आईएएस बनकर समाज से भ्रष्टाचार को समाप्त कर गरीबों को न्याय देना चाहती है। जिसके लिए संजना काफी दिनों से मेहनत करने में जुटी हुई है और उसी का परिणाम है कि 12वीं कक्षा में जिला पलवल में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसमें उसके स्कूल के अध्यापकों के अलावा उसके माता-पिता व परिजन भी उसकी पूरी मद्द करते है।
हरियाणा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में जिले के निजी स्कूल अव्वल रहे। बीपीएस स्कूल के चेयरमैन रोहित भारद्वाज ने बताया कि छात्रा संजना शर्मा ने 478 अंक लेकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि स्कूल के 96 विद्यार्थियों में से 42 ने मेरीट सूची में अपना नाम दर्ज कराया। स्कूल के विद्यार्थी मुस्कान गौतम व स्नेहा ने 467, अमित माहौर ने 466 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।
विद्यालय के 11 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक व 42 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। जिले में पहला स्थान प्राप्त करने पर बुधवार को बच्चों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ. हरेंद्र पाल सिंह राणा व एसपीएस इंटरनेशनल के डॉयरेक्टर सुरेश भारद्वाज मौजूद रहे। विद्यालय के चैयरमैन रोहित भारद्वाज एवं प्राचार्य राम अवतार शर्मा ने फूल माला पहनाकर बधाई दी।
बीके स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश कोशिक ने बताया कि 12वीं के परीक्षा परिणाम में दस बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 54 बच्चों ने मैरिट सूची में नाम दर्ज कराया है। स्कूल के छात्र पीयूष ने 96, भूपेंद्र ने 94 व रोहित शर्मा ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट जितेश कोशिक ने विद्यार्थियों को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
होली चिल्ड्रन स्कूल के चेयरमैन रविदत्त शर्मा ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। रुद्रांश गर्ग ने 415, हर्षिता ने 437, मोनिका गोयल ने 434, नम्रता शर्मा ने 424, राधिका ने 420, बृजेश ने 415, रानी ने 411, दिया ने 408, हिमांशी ने 408, वंशिका ने 407, साक्षी ने 403 व गरिमा ने 401 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रिंसिपल सुनीता रानी ने बताया कि स्कूल के 20 विद्यार्थियों ने मैरीट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है
स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्रबंधक मोहर सिंह दहिया ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। स्कूल के विद्यार्थियों सचिन कुमार ने 92 प्रतिशत व पीयुष गोयल ने 91 व सन्नी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि राहुल, प्रियांशु, रोहित, गुजंन, पूजा, प्रिंस, मीनाक्षी, तनिया, क्षमा, गरिमा, शाद, पलक, खुशबु, सचिन, हंसिका, पूजा, मोहित व अस्तिमा सहित 21 बच्चों ने मैरिट सूची में नाम दर्ज कराकर स्कूल का नाम रोशन किया।
हरियाणा स्कूल के चेयरमैन बीरपाल रावत व प्रधानाचार्य पीताम्बर तेवतिया ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत् प्रतिशत रहा। स्कूल के विद्यार्थी अंजली ने 460 अंक लेकर पहला, प्रिंस ने 457 अंक लेकर दूसरा, अंजली और अलिशा ने 453 अंक ले कर तीसरा व डोली ने 452 अंक लेकर स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त किया।