पलवल, 19 जनवरी (गुरूदत्त गर्ग)। राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर स्थित एक मॉल में चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चलता पकड़ा गया। हेडक्वाटर ड़ीएसपी अनिल कुमार, डीएसपी यशपाल खटाना के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा पुलिस ने बुधवार देर शाम को छापेमारी कर इसका खुलासा किया। स्पा सेंटर में मौके से 22 युवतियों और 35 युवकों को पकड़ा गया। पुलिस को मंथली मिलती थी।डीएसपी अनिल कुमार ने बुधवार देर शाम को बताया कि आज ही सूत्रों से सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर स्थित मॉल में चल रहे स्पा सेंटरों पर देह व्यापार का धंधा हो रहा है। जिसके बाद उनके नेतृत्व में अपराध जांच शाखा पलवल, महिला थाना व होडल सीआईए की टीम ने बुधवार देर शाम इन पर छापेमारी की। वहां आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों से पुलिस ने दबिश दी।
डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि वहां से जो युवक-युवती पकड़े गए हैं सभी संदिग्ध अवस्था में मिले। स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारते समय भगदड़ मच गई। पुलिस ने कमरों से निकलकर भागने वाले एक भी युवक-युवती को वहां से भागने नहीं दिया। सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
स्पा सेंटर के मालिकों से पूछताछ
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। स्पा सेंटर के मालिकों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएसपी मंथली पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।खबर लिखे जाने तक पुलिस स्पा सेंटरों से पकड़े गए सभी युवक-युवतियों को सदर थाना परिसर में बिठाकर पूछताछ कर उनके नाम पता लिखने में जुटी हुई थी।