पलवल,(आवाज केसरी) । हरियाणा से उत्तरप्रदेश ले जाई जा रही अवैध शराब की एक बडी खेप मुंडकटी थाना पुलिस ने पकडने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंडकटी थाना प्रभारी रामबीर डागर को मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार में भारी मात्रा में अवैध शराब की बोतलें छिपा कर उत्तरप्रदेश के आगरा की तरफ यहां से निकलता हुआ जाएगा। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामबीर डागर ने नाकाबंदी करा दी। नाकाबंदी के कुछ ही समय पश्चात एक कार को आता देख उस रूकवा कर जब तलाशी ली तो कार से पुलिस ने 696 अंग्रेजी शराब की बोतलें यानि कि 58 पेटियां बरामद की।
थाना प्रभारी रामबीर डागर ने रविवार को बताया कि शराब तस्कर जितेंद्र पुत्र वेदप्रकाश निवासी राजेन्द्र पार्क गुरूग्राम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की वह कार भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। उन्होंने बताया कि कार में से 420 बोतल मार्का ओल्ड मून , 216 बोतल मार्का मैकडॉल और 60 बोतल मार्का ऑफिसर्स च्वॉइस बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक की पूछताछ के दौरान आरोपी से पता चला है कि उक्त अवैध शराब को वह बादली से आगरा के पास एक गांव ले जा रहा था।