Home क्राइम पलवल पुलिस ने अदालत से चार भगौडों को किया गिरफ्तार

पलवल पुलिस ने अदालत से चार भगौडों को किया गिरफ्तार

फाईल फोटो

पलवल,(आवाज केसरी)  । अदालत से भगौड़ा करार चार आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार को भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि शहर थाना पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि अदालत से भगौड़ा करार दो आरोपी सिविल अस्पताल के समीप मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है।

[the_ad id='25870']

 सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और दोनों आरोपियों को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तस्सी व मुबीन निवासी गांव स्यारोली जिला नूंह बताया है। दोनों आरोपी किसी मामले में अपराधी पाए गए थे लेकिन तय समय के अनुसार अदालत में पेश नहीं हो रहे थे। जिसके चलते अदालत ने दोनों को भगौड़ा करार दिया हुआ था।

इसी प्रकार सीआईए होड़ल को सूचना प्राप्त हुई कि अदालत से भगौड़ा करार एक आरोपी बहीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कोट के बस स्टैंड पर मौजूद है। सूचना मिलते ही मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इकबाल उर्फ डाक्टर निवासी गांव आलीमेव बताया है। आरोपी इकबाल किसी मामले में अपराधी पाया गया जो अदालत के तय समय के अनुसार पेश नहीं हो रहा था।

इसी प्रकार सीआईए होड़ल की दूसरी टीम को सूचना मिली की होड़ल थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमन बॉर्डर पर एक व्यक्ति मौजूद है जो अदालत से भगौड़ा है तथा उसके पास अवैध हथियार भी है। सूचना मिलते ही मौके पर दबिश दी गई और उक्त व्यक्ति को काबू किया गया। जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक कारतुस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इकबाल निवासी गांव बिशम्बरा शेरगढ़ जिला मथुरा (यूपी) बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here