पलवल, 27 नवंबर (गुरूदत्त गर्ग)। पलवल में रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर पांच को पैदल क्रॉस करते समय एक 21 वर्षीय युवती गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन से कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी मौके पर पहुंची तो युवती का शव नग्न हालत में रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। मृतका की पहचान नहीं हो सकी। शव को पहचान व पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को देर शाम उन्हें गरीब रथ के चालक ने सूचना दी कि स्टेशन के प्लेट फॉर्म-पांच पर एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर उनकी टीम मौके पर पहुंची तो एक करीब 20-21 वर्षीय युवती का शव नग्न अवस्था में रेलवे लाईनों के बीच में पड़ा हुआ था। दुर्घटना में युवती का चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था।
जीआरपी चौकी के जांच अधिकारी ओम प्रकाश तेवतिया ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि युवती के पास न कोई कपड़ा था और न ही पहचान के लिए कोई कागजात मिला। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आसपास की कॉलोनियों में पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। युवती के गले व पैरों में काले रंग के धागे बांधे हुए है और हाथों में लाल रंग की चूड़ियां हैं। शव को कब्जे में लेकर जीआरपी ने पोस्टमॉर्टम व पहचान के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।