पलवल। जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल में नए साल का शुभारंभ बड़े धूमधाम से किया गया। जिसमें स्कूल के अध्यापकों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर बलजीत सिंह गहलौत व स्कूल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी सिंह रहीं। कार्यक्रम के अनुसार अध्यापकों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें सिंगिंग डांसिंग व विभिन्न खेल इत्यादि शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मीनाक्षी सिंह के वैल्कम स्पीच व नए साल की शुभकामनाओं के साथ की गई। डिप्टी डायरेक्टर बलजीत सिंह गहलौत ने सभी अध्यापकों को नए साल की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के मुख्य प्रबंध निदेशक एडवोकेट वीरेंद्र कुमार गहलौत ने सभी को नए साल की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में सभी अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा खूब आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अध्यापकों के लिए खाने पीने का भी बंदोबस्त किया गया। अंत में सभी ने एक साथ डांस प्रस्तुत करके कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
पलवल: जीवन ज्योति स्कूल में धूमधाम से मनाया नववर्ष
[the_ad id='25870']