पलवल,17 दिसम्बर (गुरूदत्त गर्ग) । भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ नेता व पलवल से विधायक दीपक मंगला की माता का मंगलवार सुबह निधन हो गया । मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में पिछले पांच दिन से ईलाज चल रहा था। प्रेमवती के मुंह में छाले थे। ईलाज चल रहा था । उनकी उम्र 86 साल थी । यह जानकारी विधायक दीपक मंगला ने दी। आज शाम 4 बजे दिवंगत प्रेमवती का अंतिम संस्कार पलवल के श्मशान घाट में किया गया। विधायक दीपक मंगला के छोटे भाई पवन मंगला ने माता प्रेमवती को मुखाग्रि दी। दिवंगत प्रेमवती एक कुशल गृहिणी व धार्मिक की महिला थी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया।दिवंगत प्रेमवती के निधन पर शहर की राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उनके अंतिम संस्कार के मौके पर पहुंचे।

होड़ल विधायक जगदीश नायर, बडखल विधायक सीमा त्रिखा, सोहना विधायक संजय सिंह, हथीन विधायक प्रवीन ड़ागर, फरीदाबाद विधायक नरेद्र गुप्ता, सीएम के राजनैतिक सचिव अजय गौड, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, गौ सेवा आयोग पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, पूर्व चेयरमैन जगमोहन गोयल ,पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, भाजपा नेता एवं हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संदीप जोशी ,नगर परिषद चेयरमैन, जिला अध्यक्ष पलवल चरण सिंह तेवतिया, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अनिल गोयल ,य़शपाल सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता सहित हजारों लोग शामिल हुए।