Home क्राइम पलवल:शोक संतप्त 6 परिवारों को आर्थिक मदद – विधायक रावत

पलवल:शोक संतप्त 6 परिवारों को आर्थिक मदद – विधायक रावत

पलवल,6 मार्च (गुरुदत्त गर्ग)। पृथला के विधायक एवं हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत ने जवाहर नगर कैंप जाकर पिछले दिनों सड़क हादसे में मारे गए 6 नौजवानों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। और अपनी ओर से आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया।

गुरुवार को पलवल के वार्ड नंबर 12 जवाहर नगर कैंप निवासी 6 दोस्त आल्टो कार से फरीदाबाद होते हुए गुरुग्राम जाते से समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। सभी छह युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। शुक्रवार को सभी छह शवों के पोस्टमार्टम के बाद रसूलपुर रोड स्थित मोक्षधाम में दाह संस्कार कर दिया गया। शनिवार को तीन युवकों को पंजाबी धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा कर चौथा कर दिया गया। मरने वालों में जतिन छाबड़ा, पुनीत मंगला, संदीप वाडिया, नौनी उर्फ आकाश गुलाटी, विशाल सेठी और बलजीत है। एक साथ छह नौजवानों की मौत से पूरा शहर हिल गया था जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना देने और उनके शौक में शामिल होने के लिए सामाजिक धार्मिक और राजनीतिक हस्तियों का तांता लग गया।

[the_ad id='25870']
विधायक नयानपाल रावत मृतक के परिजनोंसे मिलतेहुए।


इसी क्रम में आज पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत ने शोक संतप्त परिवार के लोगों से मिलकर उनके दुख को बांटने का प्रयास किया। सबसे पहले वह पंचायत भवन के पीछे रहने वाले पीड़ित परिवार से मिले यहाँ पर उन्होंने मृतक संदीप के परिजनों से मिलकर उन्हें अपनी ओर से एक लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की पेशकश की। उसके पश्चात श्री रावत ने बाली नगर स्थित आकाश गुलाटी और विशाल व जतिन सेठी के घर पर पहुंचे और इन सभी परिजन से मिलकर उन्हें हिम्मत बढ़ाते हुए दिलासा दिलाई । जतिन सेठी के परिजनों ने उनसे शिकायत करते हुए कहा कि कुछ लोग जतिन की मदद के नाम पर चंदा उगाही कर रहे हैं। जबकि हमारी तरफ से इसकी कोई इच्छा जाहिर नहीं कि गई है।

जतिन के घर से निकलकर वह विशाल और पुनीत मंगला के परिजनों से मिले उन्हें भी अपनी तरफ से कभी भी आवश्यकता पड़ने पर हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया। कुल मिलाकर 6 परिवारों में से 3 परिवार को एक ₹100000 और 3 परिवारों को ₹50000 की आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। इनमें से मृतक संदीप ,विशाल सेठी और जतिन छाबड़ा के परिजनों को ₹100000 और मृतक आकाश गुलाटी, पुनीत मंगला और बलजीत परिवार को 50-50000 की आर्थिक सहायता देने का आश्वाशन दिया।

श्री रावत ने कहा कि पूरे इलाके के लिए झकझोर देने वाली घटना है ।इसलिए उन्होंने लोगों से आवाहन भी किया है कि इस बार भी लोग कोशिश करें कि होली को ज्यादा धूम-धड़ाके के साथ ना मना कर सादगी के साथ मनाएं क्योंकि पलवल के अलावा सुल्तानपुर और कमरावली गांव में भी इसी प्रकार सड़क दुर्घटनाओं में सामूहिक मौतें हुई है। एक के बाद एक तीन घटनाएं जहां पर एक धटना में 4 दूसरी में 5 और उसके बाद 6 नौजवान युवकों मौतें हुई हैं। इन घटनाओं से ना केवल पलवल जिले के बल्कि फरीदाबाद जिले के लोग भी इन घटनाओं से शोक संतप्त और व्याकुल हैं। इस बार की होली सादगी से मनाएं तो पीड़ित परिवारों को भी लगेगा,जिले भर के लोग उनके दुःख में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here