Home ताज़ा खबरें पलवल: जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण में लगाया विशाल रक्तदान शिविर, 101...

पलवल: जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण में लगाया विशाल रक्तदान शिविर, 101 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

Palwal: Huge blood donation camp organized in district level Youth Red Cross training, 101 units of blood collected.

पलवल, 23 नवंबर (गुरूदत्त गर्ग)। गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय पलवल में रेडक्रॉस सोसायटी पलवल द्वारा लगाए जा रहे पांच दिवसीय शिविर के दूसरे दिन गुरूवार को महाविद्यालय के सह संस्थापक ब्रह्मलीन परमानंद कालड़ा की पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र कालड़ा एवं समापन समारोह में पलवल जिला के अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। अतिरिक्त जिला उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय एवं रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित इस प्रकार के शिविरों में रक्तदान की महत्वता के साथ मूल्य शिक्षा और संज्ञानात्मक कौशल के विषय में विद्यार्थियों को बताया जाता है।

[the_ad id='25870']

प्रधानाचार्य प्रतिभा सिंगला ने विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में 101 रक्तदाताओं ने अपना रक्त दान किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव वाजिद अली ने रेडक्रॉस आजीवन सदस्य बनने के बारे में पूर्ण जानकारी देकर रेडक्रॉस के चिन्ह के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने उपस्थिति को पॉलीथिन का प्रयोग न करने इसके स्थान पर कपड़े या जूट के थैले का प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया।

नागरिक अस्पताल की डा. पुष्पा ने प्रतिभागियों को नशा की लत, उससे बचाने, बैलेंस डाइट एवं पर्सनल हाइजिन बारे जागरूक किया। महाविद्यालय की युवा रेडक्रॉस इकाई के प्रभारी डा. रुचि शर्मा व महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डा. पी.के. वर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। शिविर में अन्य महाविद्यालयों से आए विभिन्न काउंसलर्स, अंजली भयाना, नितिन, हेमवती, उषा, पवन तथा रेडक्रॉस की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here