पलवल,4 जनवरी (गुरूदत्त गर्ग) । पलवल में कांग्रेस पूर्व विधायक करण सिंह दलाल ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड रद कर ओछी राजनीति का परिचय दे रही है। गरीबों को बिना किसी सूचना और उनकी जांच किए बिना ही उनके बीपीएल कार्ड रद्द् कर दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को लाभ देने के बजाय उनके हक भी छीन रही है। आज गरीब लोग लाइनों में लग अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। कहीं सीएससी सेंटर पर नौकरियों के लिए आनलाइन फार्म भरवाने के नाम पर तो कहीं परिवार पहचान पत्र और बीपीएल कार्ड के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री करण दलाल ने कुसलीपुर स्थित अपने फार्म पर प्रेस वार्ता की और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पलवल जिले को भाजपा सरकार लूटने पर लगी है। पलवल की एक मात्र चीनी मिल को क्षमता बढ़ाने के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया। आज भी आए दिन मिल बंद रहती है और किसान इस ठंड में गन्ना मिल को देने के लिए कई-कई दिनों पर पड़े रहते हैं। मिल पहले ही इस बार देरी से शुरू की गई और अब हर दिन बंद रहने से किसानों को नुकसान हो रहा है, अधिकारी व नेता मिल में घोटाले कर रहे हैं और सरकार आंख बैठी है। सरकार केवल झूठे वायदे और घोषणाएं करने में लगी है, लेकिन लोगों के हित के लिए एक काम नहीं किया जा रहा है। शहर में सफाई के नाम पर नगर परिषद द्वारा हर महीने घोटाला किया जा रहा है। सरकारी विभागों में बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं हो रहा है
उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली-बडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भी मंडकौला के पास इंटरचेंज बनाए। यह घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री कर चुके हैं, लेकिन आज तक इस पर ध्याननहीं दिया गया। अब मजबूरी में लोग धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। लोग अब उनकी झूठी बातों को समझ चुकी है। आने वाले समय में हरियाणा ही नहीं देश में भी भाजपा सत्ता से बाहर होगी। उन्होंने बताया कि जिले में गरीब, किसान व मजदूरों के हित की लड़ाई लड़ी जाएगी। आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पांच जनवरी को पानीपत पहुंच रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी पलवल एक करीब एक हजार लोगों के पहुंचने का दावा किया।
इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस नेता एसके शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल, कांग्रेस नेता मुकुट लाल गौतम, राजेश्वर गर्ग विशेष रूप से मौजूद थे।