पलवल 21 जनवरी (गुरुदत्त गर्ग) शनिवार को पलवल के भाजपा विधायक दीपक मंगला की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके ओल्ड जीटी रोड स्थित निवास पर पहुंचे। यहां परिवार को सांत्वना देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश में बहुत जल्द 182 डॉक्टरों की नियुक्तियां और उसके बाद प्रदेश में डॉक्टरों को सभी वेकेंट पोस्टों के अगेंस्ट भर्तियां करने की बात कही है। पलवल जिला अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा के साथ आईसीयू और वेंटीलेर रन करने के लिए एक्सपर्टों को ट्रेंड करने की बात कही है।

प्रदेश सरकार के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पलवल भाजपा विधायक दीपक मंगला के निवास पर उनकी माता प्रेमलता देवी के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि अगले हफ्ते 10 दिन के अंदर प्रदेश में 182 डॉक्टरों को अपॉइंटमेंट दिलाई जा रही है। उसके बाद पूरे हरियाणा प्रदेश में जितने भी डॉक्टर की वेकेंट पोस्ट हैं उन सभी पर भर्ती करके हरियाणा में एक इतिहास बनाया जाएगा।
पलवल जिले के अस्पताल में सुविधाओं को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के लिए एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन के लिए बोल दिया गया है। आईसीयू और वेंटीलेर के लिए डॉक्टर्स और सहायकों को ट्रेंड किया जा है। आने वाले दिनों में हरियाणा स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत आगे होगा। पलवल कैथ लैब के बारे उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी 4 जिलों में कैथ लैब काम कर रही हैं । यहां पर फरीदाबाद में कैथ लैब , इतनी नजदीक अभी लैब की जरूरत नहीं है।
श्री विज ने पहलवानों के द्वारा फेडरेशन के पदाधिकारियों को लगाए आरोपों पर मामले पर कहा कि खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से अच्छे से बात की है और जांच कराई जा रही है- कार्रवाई होगी।
श्री विज यहां मिंडकोला गांव के पास केएमपी पर धरने पर 21 दिनों से बैठे किसानों के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।
गौरतलब है कि केएमपी -डीएनडी व दिल्ली मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे गोल चक्कर पर कट या इंटरचेंज की मांग को लेकर पिछले 21 दिनों से ग्रामीण किसान धरने पर बैठे हुए हैं।