Home कारोबार पलवल जिला उपायुक्त ने धान खरीद का ब्यौरा देते हुए क्या हिदायत...

पलवल जिला उपायुक्त ने धान खरीद का ब्यौरा देते हुए क्या हिदायत दी जाने

पलवल, 8 अक्तूबर। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिला के सभी किसान अपनी फसल को निर्धारित शैड्यूल के अनुसार मंडियों व खरीद केंद्रों में सुखाकर लाएं। खरीद एजेंसियों व मिलर्स द्वारा सभी फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जा रहा है। फसल खरीद से संबंधित कार्य में किसानों के साथ-साथ आढ़तियों, व्यापारियों, राइस मिलर्स व खरीद एजेंसियों को कोई परेशानी आती है तो वे संबंधित एसडीएम, मार्किट कमेटी सचिव या खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिला की 4 मण्डियों में अब तक कुल 27 हजार 955 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें मिलर्स व डीलर्स द्वारा 27 हजार 741 एमटी, एफसीआई द्वारा 189 एमटी व हरियाणा भंडारण निगम द्वारा 25 एमटी धान की खरीद की गई। इसी प्रकार जिला में दो हजार 254 मीट्रिक टन बाजरे की फसल की भी खरीद की गई। इसमें हरियाणा भंडारण निगम की ओर से एक हजार 830 एमटी बाजरे की खरीद की गई, जिसमें पलवल मंडी में 696 मीट्रिक टन तथा हथीन मंडी में 943 मीट्रिक टन व खरीद केन्द्र खाम्बी में 191 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद शामिल है। इसी प्रकार होडल मंडी में हैफेड की ओर से 424 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की सभी मंडियों में कुल खरीदे गए 27 हजार 955 मीट्रिक टन धान की खरीद में धान की किस्म-1509 की खरीद 24 हजार 570 एमटी, ग्रेड-ए 678 एमटी, बासमती 136 एमटी व सरबती 2 हजार 571 एमटी शामिल है।
उन्होंने बताया कि पलवल मंडी में कुल 8 हजार 504 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म-1509 की 8 हजार 471 मीट्रिक टन, ग्रेड-ए 14 मीट्रिक टन तथा सरबती 19 मीट्रिक टन धान की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 8 हजार 490 मीट्रिक टन तथा एफसीआई द्वारा 14 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
उन्होंने बताया कि होडल मंडी में कुल 14 हजार 487 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म 1509 की 11 हजार 347 मीट्रिक टन, ग्रेड-ए की 489 मीट्रिक टन, बासमती की 136 मीट्रिक टन, सरबती की 2 हजार 515 एमटी धान की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 14 हजार 462 एमटी तथा हरियाणा भंडारण निगम की ओर से 25 एमटी धान खरीदा गया।
हथीन मंडी में कुल 606 एमटी धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म 1509 की 606 एमटी की खरीद मिलर्स व डीलर्स द्वारा की गई है।
उन्होंने बताया कि हसनपुर मंडी में कुल 4 हजार 358 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई, जिसमें धान की किस्म-1509 की 4 हजार 146 एमटी, ग्रेड-ए की 175 मीट्रिक टन, सरबती की 37 एमटी की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 4 हजार 183 एमटी तथा एफ सी आई की ओर से 175 एमटी धान खरीदा गया। उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि मंडियों में धान, बाजरा सहित अन्य फसलों की खरीद प्रणाली को सरकार की ओर से काफी सरल बनाया गया है ताकि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न हो।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here