Home ताज़ा खबरें पलवल: हिंदू को बांटकर कमजोर कर रही कांग्रेस – सीएम हिमंत

पलवल: हिंदू को बांटकर कमजोर कर रही कांग्रेस – सीएम हिमंत

मुसलमान को बात कर दिखाएं देश के कोने-कोने में छिपे हैं बाबर उन्हें निकलना होगा बाहर – असम सीएम

पलवल,3 अक्तूबर ( गुरुदत्त गर्ग) । हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच गुरुवार को पलवल भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम के पक्ष में विशाल जन सभा को सम्बोधित करने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश का क्या होगा, यह हथीन और नूंह से कांग्रेस प्रत्याशियों की रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों से साबित हो गया। अगर बाप-बेटे की सरकार बनी तो यह पाकिस्तान जिंदाबाद यहां नहीं बल्कि पलवल और फिर पूरे हरियाणा में फैलेगा।

[the_ad id='25870']

असम सीएम ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को बांटकर उन्हें कमजोर कर रही है। हिमत है तो मुसलमानों को बांटकर दिखाएं। विथानसभा चुनाव में बाप-बेटे की जोड़ी को हराना है। केंद्र में मां – बेटे की सरकार नहीं बनी, वैसे ही हरियाणा में भी बाप-बेटे की सरकार नहीं बनेगी।

असम सीएम ने कहा कि कांग्रेस सत्ता मियां और मुसलमानों को देना चाहती है। 70 साल से मंदिर नहीं बनने दिया। हर कोने में बाबर छिप हैं, उन्हें देश से बाहर निकालना होगा।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा के संबोधन की 6 महत्वपूर्ण बातं बाप-बेटे की सरकार नहीं आनी चाहिए

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हरियाणा में बाप-बेटे की सरकार नहीं आनी चाहिए, नहीं तो हरियाणा की हालत खराब हो जाएगी। कांग्रेस प्रत्यारशी मामन खान चुनाव जीतने के बाद मेवात से हिंदुओं को निकालने की धमकी दे रहे हैं। कांग्रेस सरकार धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस सरकार में भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद के नाम परनौकरियां दी जाती हैं

भाजपा ने भाई-भतीजावाद को खत्म किया

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था, लेकिन राज्य में भाजपा की सरकार ने भाई-भतीजावाद को खत्म किया। भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया है। इसलिए हम राज्य में ऐसी सरकार नहीं चाहते जो रिश्तेदारों को नौकरी दे, बल्कि ऐसी सरकार चाहते हैं जो सबका भला करे।

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों को एक-एक करके जवाबदेह बनाया जाएगा।

कोने-कोने में पाल रखे है छोटे बाबर

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस ने देश के हर कोने में छोटे-छोटे बाबर पाले हैं। हमें भी कैसा ही करना है। जैसे अयोध्या में बाबर राज खत्म हुआ। सीएम ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इजरायल को इसी तरह आतंकवाद को खत्म करने की शक्ति प्रदान करें ।

धारा 370 दोबारा लागू नहीं होगी

आतंकवाद को अपना धर्म मानने वालों का साथ नहीं देना चाहिए।आतंकवादी देश की सेना पर हमला करते हैं तो इंडिया गठबंधन रोता नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता आतंकवाद को अपना धर्म मानने वालों के साथ नहीं है।

मुख्यमंत्री हिमेंत बिस्बा ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में अपने प्रणों की आहुति देने वाले हरियाणा के लोगों को वह नमन करते हैं और इस धरती के वीरों को नमन करते हैं। अनच्छेद 370 टोबारा लाग नहीं होगा। हिमंत बिस्वा ने कहा कि भले ही हम लोकसभा में सीट हार गए, लेकिन हमें विधानसभा में भाजपा को आशीर्वाद देना चाहिए। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी पंचर टायर की तरह है।

असम सीएम बोले जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल जब असम आए थे, तब 700 मदर थे, तो उन्होंने सवाल पूछा, मैंने जवाब दिया कि सभी बंद हो जाएंगे। हमारे देश के युवा पढ़ेंगे, इंजीनियर और डॉक्टर बनेंगे, मदरसे नहीं खुलेंगे। पीएम मोदी के शासन में की गई सभी घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं। हरियाणा में हमें डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं, देश से एक-एक बाबर को थक्का देकर निकालेंगे; 600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करुंगा।

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी स्वाति सिंह, भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम, युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य, विधायक दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया,वरिष्ठ भाजपा नेता सतवीर सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर हरेंद्र पाल सिंह राणा, पवन अग्रवाल, बिरपाल दीक्षित ,युवा नेता दिव्यांशु गॉड,प्रवीण ग्रोवर,नितिन शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here