Home क्राइम पलवल : सीआईए पुलिस ने बीस लाख की गांजा पत्ती के साथ...

पलवल : सीआईए पुलिस ने बीस लाख की गांजा पत्ती के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरप्तार

पलवल,11 फरवरी (गुरूदत्त गर्ग)। अटोहां मोड़ के निकट अपराध जांच शाखा पुलिस ने दो लोगों को बीस लाख रुपये की गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों से 180 किलोग्राम गांजा बरामद किया। दोनों आरोपी गांजा को कैंटर में भरकर उडीसा से पंजाब लेकर जा रहे थे। गांझा पत्ती की कीमत 20 लाख के करीब बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है ताकि अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

डीएसपी सतेंद्र ने शनिवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक कैंटर में भारी मात्रा में कुछ लोग गांजा भरकर ला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने केएमपी- केजीपी एक्सप्रेस- वे के नजदीक अटोहां मोड़ पर पुलिस ने नाका लगा लिया और उस कैंटर का इंतजार करने लगे। पुलिस को एक कैंटर आता दिखाई दिया और उसे जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने कैंटर को जांचा तो उसमें खाली कट्टे भरे हुए थे। लेकिन जब पुलिस ने कैंटर को गंभीरता से जांचा तो उसमें भरे खाली कट्टों के नीचे कुछ कट्टे मिले। जिनको चैक करने पर उनमें गांजा पाया गया। पुलिस ने दोनों लोगों और गाड़ी को हिरासत में लिया और थाना ले आई। गांजा का वजन किया गया तो करीब 180 किलोग्राम पाया गया। जब पुलिस से पूछा गया कि इस गांजा का बाजार का भाव कितना हो सकता है तो उन्होंने बताया कि इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपनी पहचान पंजाब के पटियाला निवासी बलराज व सिमरजीत के तौर पर की गई। दोनों आरोपी इस गांजा को उडीसा से केंटर में भरकर पंजाब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है ।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here