पलवल। धर्म पब्लिक स्कूल पलवल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीपक मंगला विधायक पलवल मुख्य अतिथि एवं कृष्ण कुमार उपायुक्त विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। सर्वप्रथम निदेशक पवन अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या ज्योति डांगे ने पुष्प गुच्छ से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। दीपक मंगला एवं उपायुक्त ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। धर्म पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन मे विभिन्न प्रकार के मॉडल्स का स्टॅाल लगाकर प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपने सहपाठियों के इस प्रयास की सराहना की। इस प्रदर्शनी में प्राइमरी कक्षा, छठी से नवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा के नॉन–मेडिकल, मेडिकल, वाणिज्य एवं कला संकाय के विद्यार्थियों ने अपने–अपने विषयों से सम्बन्धित ज्ञानवर्धक एवं आकर्षक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा एवं रचनाधर्मिता का प्रदर्शन किया। हिंदी संस्कृत विषय के विद्यार्थियों ने प्राचीन भारतीय शिक्षा व्यवस्था का सचित्र वर्णन करते हुए गुरुकुल शिक्षा, मध्यकालीन शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की यात्रा का अपने मॉडल्स के द्वारा मनोरंजनक एवं ज्ञानवर्धक प्रदर्शन किया। छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्मार्ट सिटी, एयर – पोल्यूशन, वाटर–सायकल, पीएसवीएलवी रॅाकेट, ड्रिप इरिगेशन विषयों पर महत्त्वपूर्ण मॉडल बनाकर अपनी रूचि और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हाइड्रालिक जे.सी.बी., टेलिस्कोप, एनर्जी कन्वर्जन, सोलर सिटी, हाइड्रालिक ब्रेक, जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बनाकर विज्ञान एवं तकनीक का अद्धभुत प्रदर्शन किया
ग्यारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने हाइड्रालिक ब्रिज, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, हाइड्रोपॉवर प्लांट, एवं सोलर एनर्जी प्लांट, इलेक्ट्रोलिसिस एंड H2O2 फ्यूल सेल, यूरिया केमिकल प्लांट, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, बायोडीजल फ्रॉम किचन वेस्ट, वर्किंग ऑफ ह्यूमन मसल्स, वर्किंग मॉडल ऑफ डी.एन.ए. विषयों पर आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक मॅाडल बनाकर तकनीक एवं विज्ञान की बारीकियों को समझाया। इसके अतिरिक्त अर्थक्वेक अलार्म, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, विंड- मिल एवं स्ट्रीटलाइट के प्रोजक्ट भी आकर्षण के क्रेंद बिंदु रहे। सामाजिक विज्ञान के विद्यार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट(उच्चतम न्यायालय) का मनमोहक प्रोजेक्ट बनाकर भारतीय न्याय व्यवस्था के महत्व को समझाया। इतिहास के विद्यार्थियों ने ब्रिटिश औद्योगीकरण विषय पर प्रोजेक्ट बनाकर औद्योगिक विकास की झाँकी प्रस्तुत की। स्पोर्ट्स के विद्यार्थियों ने भी स्वास्थ्य शिक्षा एवं व्यायाम से संबधित अनेक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। जिसमें आर्कमिडिज के सिद्धांत पर आधारित सुई के डूबने एवं जहाज के तैरने का अद्भुत मॉडल प्रस्तुत किया। वाणिज्य एवं कला संकाय के छात्र – छात्राओं ने प्राइमरी सेक्टर, कॉमर्सियल बैंक, चैनल ऑफ़ डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, इंडस्ट्रियल सेक्टर, शुगर इंडस्ट्री आदि विषयों पर सुन्दर प्रोजेक्ट बनाकर विषय की बारीकियों को समझाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक मंगला एवं विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार ने विद्यार्थियों के इस प्रयास को सफलता का सोपान बताते हुए कहा कि विज्ञान एवं तकनीक के आधुनिक युग में इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मील के पत्थर साबित होंगे। विद्यार्थियों के ये छोटे – छोटे प्रयास उनकी सफलता की गारंटी बनते हैं। हम बच्चों की प्रतिभा का सही आकलन केवल परीक्षा के माध्यम से ही नहीं कर सकते। हमारे विद्यार्थियों का यह प्रयास हमारी कल्पना से भी बहुत आगे हैं। आज इस प्रदर्शनी को देखकर विद्यार्थियों की कल्पना एवं रचनाशक्ति का सटीक अनुभव हुआ। हम ऐसे होनहार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय के निदेशक पवन अग्रवाल, प्रधानाचार्या ज्योति डांगे, डॉ. प्रभाकर कौशिक एवं वरिष्ठ समन्वयक डॉ. विकास साध ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रयास की सराहना एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।