Home ताज़ा खबरें पलवल : विधायक दीपक मंगला का टिकट कटा, भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम...

पलवल : विधायक दीपक मंगला का टिकट कटा, भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम बने

भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम

पलवल, 5 सितंबर (गुरूदत्त गर्ग)। पलवल में भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय विधायक दीपक मंगला का टिकट काटकर इस बार युवा नेता गौरव गौतम को मैदान में उतारा है। गौरव गौतम ब्राह्मण समाज से आते हैं और वह फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव एवं महाराष्ट्र-मुंबई के प्रभारी भी हैं। हालांकि वह केंद्रीय मंत्री अमित शाह के काफी करीबी माने जाते हैं। इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के समधी करण सिंह दलाल से माना जा रहा है।

गौरव गौतम ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति शुरू कर यह मुकाम हासिल किया है। गौरव गौतम की उम्र 36 साल है। 2019 के विधानसभा चुनाव में भी गौरव गौतम की टिकट अंतिम समय में काटी गई थी। जिसका इस बार उन्हें फायदा मिला और टिकट उनके नाम हुई। गौरव गौतम ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य समाज में भी अपनी पकड़ रखते हैं और युवा होने के कारण यूथ ज्यादातर उनके साथ है। गौरव गौतम की टिकट फाइनल होने पर उनके समर्थकों का उनके घर पर आना शुरू हो गया है लेकिन गौरव गौतम के घर जमकर आतीशबाजी हुई घर लोगों का तांता लगा हुआ है।

[the_ad id='25870']

भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम ने गुरूवार को आवाज केसरी के संवाददाता को खास बात- चीत में बताते हुए सबसे पहले भाजपा के नेताओं का टिकट देने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा पलवल में भाजपा का कमल खिलेगा। हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी। भाजपा ने सभी वर्गों का ख्याल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here