पलवल 25 जून( आवाज केसरी )भले ही पिछले कई दिनों से पलवल जिला स्वास्थ्य विभाग कई आरोपों के घेरे में रहा है। बावजूद इसके जिला आयुष विभाग की बेहतर कार्यशैली को जिले के लोगों द्वारा जमकर सराहा जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं का लोगों में निरंतर वितरण कर कोरोना जंग से लड़ने में विश्वास जगाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।
आपको बता दें पिछले दिनों पलवल स्वास्थ्य विभाग कई मामलों को लेकर चर्चा में रहा जिनमें मुख्य रुप से त्रिपुरा से आए मरीज को बिना कोरोना जांच के साधारण वार्ड में रखा जाने वाले मामले ने सर्वाधिक चर्चाएँ बटोरी जिसमें अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी देने वाले कर्मचारी अपनी कोरोना जांच की रिपोर्ट को लेकर कशमकश में रहे। इसके अलावा अस्पताल में आधा दर्जन मामलों में कोरोना की रिपोर्ट नहीं आना भी विस्मयकारी रहा ।

इस तरह के दो- तीन मामलों को मीडिया द्वारा उठाने के बाद मीडिया पर भी प्रहार करने की कोशिश की गई। बावजूद इसके आयुष विभाग पलवल द्वारा कोरोना जंग से लड़ने के बेहतर प्रयास देखने को मिल रहे हैं । उनका जबरन कोविड टेस्ट लेकर अदालती मुकदमेबाजी झेलने तक की नौबत आने की आने की चेतावनी दी गई। इस तरह के दो- तीन मामलों को मीडिया द्वारा उठाने के बाद मीडिया पर भी प्रहार करने की कोशिश की गई। बावजूद इसके आयुष विभाग पलवल द्वारा कोरोना जंग से लड़ने के बेहतर प्रयास देखने को मिल रहे हैं । उनका जबरन कोविड टेस्ट लेकर अदालती मुकदमेबाजी झेलने तक की नौबत आने की आने की चेतावनी दी गई।

एक और जहां कोरोना जंग के दौरान लोगों का विश्वास आयुर्वेद की ओर बेहतर तरीके से बढ़ा है तो वहीं आयुष विभाग द्वारा भी समय-समय पर गली मोहल्लों में जाकर निशुल्क दवाओं का वितरण सरकारी निर्देशानुसार किया जा रहा है।

आयुष विभाग द्वारा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए उन्हें देसी काढ़ा सहित दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है इसी कड़ी में जवाहर नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में आयुष विभाग की टीम द्वारा दवाओं का वितरण किया गया यहां मौजूद टीम ने लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए देसी दवा का वितरण किया गया मौके पर मौजूद डॉ वंदना आर्य ने बताया कि इन दवाओं के सेवन से कोरोना से बचाव शतप्रतिशत तो नहीं लेकिन काफी हद तक सम्भव है।
मंदिर में मौजूद वार्ड 12 के पार्षद संजय छाबड़ा ने बताया की आयुष विभाग द्वारा जवाहर नगर में यह चौथा कैंप लगाकर देसी दवाओं का वितरण किया गया है जिसका लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया है। उन्होंने कहा लोगों को चाहिए कि वह बिना मास के घर से बिल्कुल ही नहीं निकले और जब जरूरी हो तभी घर से बाहर आए।

प्रेम प्रकाश आश्रम के ट्रस्टी अशोक सरदाना ने बताया की यहां के लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता दवा वितरण के लिए यहां आयुष विभाग से टीम आई हुई है। उन्होंने बताया यहाँ से करीब पांच सौ लोग इम्युनिटी बढाने की आयुर्वेदिक से दवा लेकर जा चुके हैं। जबकिउससे पहले करीब यहां पर केवल ढाई सौ से तीन सौ लोगों के आने का आनुमान लगाया जा रहा था ।