Home ताज़ा खबरें पलवल : रोजगार मेले में 70 प्रार्थियों ने लिया भाग,कंपनियों ने मौके...

पलवल : रोजगार मेले में 70 प्रार्थियों ने लिया भाग,कंपनियों ने मौके पर ही 25 प्रार्थियों का किया चयन

Palwal: 70 candidates participated in the employment fair, companies selected 25 candidates on the spot.

पलवल, 23 नवंबर (गुरूदत्त गर्ग)। जिला रोजगार कार्यालय पलवल में गुरुवार को एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बायोमेड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड पृथला, फियोनिक्स कॉन्टैक्ट प्राइवेट लिमिटेड, पुखराज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हरियाणा वायर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों ने भाग लिया।

जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में दसवीं, बारहवीं, मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा, आईटीआई फिटर, वेल्डर आदि श्रेणी के करीब 70 प्रार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से कंपनियों ने मौके पर ही 25 प्रार्थियों का चयन किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में आगे भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, ताकि युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जा सके।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here