Home क्राइम एटीएम कार्ड बदलकर  निकाले 40 हजार रुपए,दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एटीएम कार्ड बदलकर  निकाले 40 हजार रुपए,दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Palwal: 40 thousand rupees were withdrawn by changing ATM card, case registered against two

पलवल, 23 नवंबर (गुरूदत्त गर्ग)। एटीएम बूथ में धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 40 हजार रूपए निकालने का मामला गुरूवार को सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुरवारु को दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार अंधुआ पट्टी होडल निवासी हेमदत्त ने दी शिकायत में कहा है कि उसका केनरा बैंक होडल में खाता है और एटीएम कार्ड बनवाया हुआ है। पीड़ित को पैसों की जरूरत पड़ी तो वह अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के हसनपुर चौक पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ पर पहुंच गया। बातों में फंसाकर एटीएम कार्ड बदला पीडित ने एटीएम मशीन में अपना कार्ड लगाया तो पैसे नहीं निकले। उसी दौरान बूथ के अंदर दो युवक आए और पूछने लगे की पैसे निकल रहे है क्या तो उसने कहा कि पैसे नहीं निकल रहे। तभी उनमें से एक लडका कहने लगा मुझे अपना एटीएम कार्ड दिखाओं मै पैसे निकालता हूं।

[the_ad id='25870']

होडल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here