पलवल, 9 अक्टूबर (गुरूदत्त गर्ग)। जम्मू-कश्मीर में इस्लामिक आतंकी चुन चुनकर गैर मुस्लिमों को निशाना बना रहे हैं। आतंकवादियों ने गुरुवार को श्रीनगर के एक सरकारी स्कूल में घुस गये। इसके बाद आतंकियों ने अध्यापकों को लाइन में खड़ा कर दिया। पहचान पत्र देखने के बाद आतंकियों ने एक हिंदू और एक सिख शिक्षक को गोली मार दी। जिससे दोनों शिक्षक की मौत हो गई। इस विरोध में शनिवार को आगरा चौक पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।
पुतला आगरा चौक पर फूंका गया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को एक बार ढंग से सबक सिखाया जाए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन हथीन में हरियाणा प्रांत बजरंग दल सह-संयोजक भारत भूषण तथा होडल में नगर संयोजक लक्ष्मण बजरंगी के नेतृत्व में किये गये।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष धीरज मंगला ने कहा कि कश्मीर में एक बार फिर से 1990 के दशक जैसा चुन-चुन कर हिंदुओं और सिखों की हत्याएं की जा रही है। यह सब सीमा पार से पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A के हटने के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में ये सब कर रहा है।
बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि बजरंग दल पलवल कश्मीर के हिंदू समाज के साथ पूरी शक्ति के साथ खड़ा है। कश्मीर में आतंकवादियों ने परिचय पत्र देखकर सिर्फ हिंदुओं की ही हत्या की। उनके द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है। इस मौके पर विरेन्द्र पाल सिंह, ओमप्रकाश सैनी, भगवत स्वरूप सिंगला, राजकुमार शर्मा, मनीष शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, नीरज पाराशर, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।