पलवल,5 सिंतबर। जीवन ज्योति सी० सै० स्कूल पलवल में शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के एमडी वीरेंदर गहलौत, चेयरमैन बीरपाल व रंजीत गहलौत तथा प्रधानाचार्य संतोष कुमार व केपी सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम में जिन अध्यापक, अध्यापिकाओं का कार्यवर्ष के दौरान उत्कृष्ट रहा, उन्हें एमडी, चेयरमैन व रंजीत ने प्रशस्तिपत्र व नकद पुरुस्कार देकर के सम्मानित किया।
संस्था के एमडी वीरेंदर गहलौत व चेयरमैन बीरपाल गहलौत ने सभी शिक्षकों से डा० सर्वेपल्ली राधा कृष्णन के आदर्शों पे चलने पर आह्वान किया। संस्था के एमडी ने कहा – शिक्षक समाज का दर्पण होता है। अतः प्रत्येक शिक्षक को राष्ट्र-निर्माण के लिए अपने नैतिक कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए। जिन शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया उनमे भरतपाल’, दीपक गुलाटी, विकास पांचाल, मनोज व सपना, सरिता सम्मिलित थे।
शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के अनेकों छात्र- छात्राओं ने डा० सर्वेपल्ली राधा कृष्णन के जीवन पर जहां प्रकाश डाला वही नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने अध्यापकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर, सभी अध्यापकों का मन मोह लिया। विद्यालय के एमडी वीरेंदर गहलौत ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र- छात्राओं को भी समांनिंत किया। कार्यक्रम का संचालन बड़ी कुशलता के साथ वंदना व विकास ने किया। वहीँ ग्यारहवीं कॉमर्स की छात्राओं ने जिनमे मुख्य रूप से अंजलि व रितिका ने अध्यापकों के साथ मिलकर मंच सञ्चालन की शोभा में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम के दौरान संस्था के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित
[the_ad id='25870']