Home शिक्षा नव प्रवेशित डिप्लोमा इन फार्मेसी विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम

नव प्रवेशित डिप्लोमा इन फार्मेसी विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम

पलवल,10 सिंतबर । एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज द्वारा डिप्लोमा इन फार्मेसी के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष, इंडियन हॉस्पिटल फार्मासिस्ट एसोसिएशन नई दिल्ली, भूतपूर्व कुलसचिव दिल्ली फार्मेसी काउंसिल, एसएल नासा, कुलपति डॉ जेवी देसाई, उपकुलपति डॉ एनपी सिंह, कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने दीप प्रज्वलित करके किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने विद्यार्थियों के सामने अपने विचार रखे और उन्हें जीवन में कुछ करने के लिए प्रेरित भी किया। विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ० एनपी सिंह ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी विद्यार्थी किसी भी बड़े से बड़े कार्य को करने की क्षमता रखता है, इसलिए किसी भी विद्यार्थी को अपने आप को कम नहीं आंकना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएल नासा ने विद्यार्थियों को विभिन्न शिक्षा विनियमन में संशोधन के बारे में विस्तार से समझाया एवं फार्मेसी में कैरियर के बारे में सरलतापूर्वक विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की आपने एक बहुत ही अच्छे कोर्स को चुना है, क्योंकि फार्मेसी से न केवल हम कमाते हैं, बल्कि समाज सेवा करने का अवसर भी हमें मिलता है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने कहा कि हम विद्यार्थियों को सिद्धांत के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी देते हैंं, जिसके फलस्वरूप हमारे अनेकों विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। फार्मेसी विभाग के डीन डॉ तरुण विरमानी ने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए तैयारी नहीं है, शिक्षा ही जीवन है। उन्होंने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर अकादमिक समन्वयक देवेश भटनागर, प्रवेश निदेशक प्रशांत कुमार, पुस्तकालय नियंत्रक डॉ० केके झा ने भी विद्यार्थियों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए। अंत में उपकुलपति द्वारा मुख्य अतिथि को प्रयोगशाला कोट पहनाकर प्रयोगशाला कोट समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डॉ० सचिन गुप्ता, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नियंत्रक डॉ० मुकेश सैनी, परीक्षा नियंत्रक डॉ० कुलदीप, समस्त अध्यापक गण एवं गैर अध्यापक गण मोहित मंगला, गिरीश कुमार, गीता मेहलावत, मीनू भाटी, रवि रावत, उमाकांत, अनुभव, दिव्या शर्मा, अश्वनी शर्मा, त्रिलोकचंद शर्मा, हरपाल, विनोद शर्मा, सोनू शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here