पलवल के जीजीडीएसडी कालेज में महिला प्रकोष्ठ एवं यौन उत्पीड़न विरोधी प्रकोष्ठ द्वारा छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम एवं “निवारक स्वास्थ्य जांच की उपयोगिता” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में अकॉर्ड चिकित्सालय फरीदाबाद से डॉ कोमल ने सुशोभित किया। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ वनीता सपरा ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को महिला प्रकोष्ठ एवं यौन उत्पीड़न विरोधी प्रकोष्ठ के बारे में जानकारी दी तथा इन प्रकोष्ठ द्वारा करवाए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य वक्ता डॉ कोमल ने छात्रों को अपने स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने को जागरुक करते हुए विभिन्न निवारक स्वास्थ्य जांच के बारे में अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के लिए निजी सफाई के महत्त्व की जानकारी भी दी। अकॉर्ड चिकित्सालय के द्वारा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं गैर शिक्षक वर्ग को प्रिविलेज कार्ड भी उपलब्ध करवाए गए। अकॉर्ड चिकित्सालय से श्री रविंद्र जी ने छात्राओं को यह भी बताया कि महाविद्यालय का आई कार्ड प्रस्तुत करके वह भी अकॉर्ड चिकित्सालय से सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा सिंगला ने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया एवं व्याख्यान में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। व्याख्यान में डॉ मंजुला, डॉ रेनू,डॉ अंजू, डॉ वंदना कालरा डॉ कांता रानी, डॉ मीना कुमारी, डॉ रुचि शर्मा, डॉ अंजू ढाल, डॉ पूनम, श्रीमती भावना, श्रीमती कनिका, अंकिता एवं सोनिया उपस्थित रहे। छात्राओं ने इस व्याख्यान में बहुत उत्साह से प्रतिभागिता की। महाविद्यालय के प्रबंधक समिति के प्रधान एडवोकेट श्री महेंद्र कालरा जी, उपप्रधान श्री मनोज मंगला जी, महासचिव श्री बंशीधर मखीजा जी एवं कोषाध्यक्ष श्री नीलेश मंगला जी ने महिला प्रकोष्ठ के इस कार्यक्रम की सराहना की।
जीजीडीएसडी कालेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम एवं “निवारक स्वास्थ्य जांच की उपयोगिता”
[the_ad id='25870']