Home ताज़ा खबरें तकनीकी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

तकनीकी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी

पलवल, (आवाज केसरी) । एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स के प्रांगण मे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए “तकनीकी पोस्टर मेकिंग” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे संस्थान के सभी वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम संस्थान के प्राचार्य डॉ आर०आर० पांडेय की अध्यक्षता में किया गया । विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य जी ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

संस्था के चेयरमैन संजीव चंद्रा ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों के लिए सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि जीवन में केवल शिक्षा ही नहीं अपितु कला का भी उतना ही महत्व है जितना शिक्षा का है। कला चाहे गीत संगीत हो नृत्य हो या या पोस्टर बनाना , कला का जीवन में अपना एक विशेष महत्व है। कलाओं में कला, श्रेष्‍ठ कला, वह है चित्रकला। मनुष्‍य स्‍वभाव से ही अनुकरण की प्रवृत्ति रखता है। जैसा देखता है उसी प्रकार अपने को ढालने का प्रयत्‍न करता है।

[the_ad id='25870']

कार्यक्रम के इंचार्ज धर्मेंदर शर्मा ने बताया की विद्यार्थियों ने साइबर सिक्योरिटी, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स, मशीन लर्निंग, वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छ भारत अभियान जैसे विभिन्न विषयों पर पोस्टर बनाये। डॉ लक्ष्मी शर्मा प्राचार्य एडवांस्ड इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एवम प्राचार्य एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी डॉ अर्पणा राणा जूरी मेंबर्स के रूप में उपस्थित रहे। संस्थान के ट्रस्टी शरत चंद्रा जी ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाये हुए सभी पोस्टर्स का अवलोकन किया एवं पुरस्कार प्राप्त छात्रों को बधाई दी। जिसमे प्रथम पुरस्कार रूपेश बी०सी०ए डाटा साइंस फर्स्ट सेमेस्टर द्वितीय स्थान शिवम बी० टेक फर्स्ट सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पर दिशांत एम०बी०ए फर्स्ट सेमेस्टर रहे।

विजेता प्रतिभागियों के पोस्टर्स को संस्थान के मुख्य सूचना पट पर प्रदर्शित किया गया । इस अवसर पर सभी विद्यार्थी, विभाग अध्यक्ष एवम सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here