पलवल, 22 नवंबर (गुरूदत्त गर्ग)। पलवल जिले के गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसड़ीएम वैशाली सिंह ने कार्यक्रम में मु्ख्यातिथी के रूप में शिरकत की। शिविर में 96 युनिट रक्त इक्ठा किया गया। प्रबंधक समिति अध्यक्ष महेंद्र कालरा,उपाध्यक्ष मनोज मंगला, सचिव बंसीधर मुखीजा, कोषाध्यक्ष निलेश मंगला, प्राचार्य प्रतिभा सिंगला ने बताया कि इस शिविर का आयोजन कॉलेज के सहस्थापक ब्रह्मलीन श्री परमानंद कालरा की याद में किया गया है।
शिविर में 96 यूनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
अध्यक्ष महेंद्र कालरा ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
प्राचार्य प्रतिभा सिंगला ने शिविर में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्तकर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर कीजिए। उन्होने रक्त दान को महादान बताते हुए महाविद्यालय के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की एवं विद्यार्थियों को अपने मतदाता के अधिकार के प्रति जागरूक किया I उन्होंने छात्र-छात्राओं की रक्तदान के प्रति उत्साह को भी सराहनीय शब्दों में उल्लेख किया।

वेवसाईट का उद्घाटन
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने महाविद्यालय की वेबसाइट का उद्घाटन भी किया। जिसको उत्कृष्ट रूप देने में आइक्यूएसी प्रभारी पी के वर्मा, डिजिटल रील्स सलूशन फरीदाबाद प्रदीप, विशाल का विशेष योगदान रहा।
रसायन विभाग से डॉ रुचि शर्मा, डॉ विनीता सपरा एवं कंप्यूटर साइंस विभाग से पवन मुखीजा को वेबसाइट विकसित करने पर सम्मानित किया।
मंच का संचालन कार्यक्रम के मास्टर सेरेमनी डॉ केडी शर्मा ने किया। महाविद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया I
इस शिविर में डॉ मंजुला बत्रा विभागाध्यक्ष इंग्लिश, डॉ एस एस सैनी विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, डॉ रेनू रानी शर्मा विभागाध्यक्ष संस्कृत, डॉ जे के शर्मा विभागाध्यक्ष वाणिज्य,डॉ अंजू विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान, डॉ वंदना कालरा विभागाध्यक्ष जीव विज्ञान, डॉक्टर कांता रानी विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, डॉ राजवीर विभागाध्यक्ष इतिहास, सभी शिक्षक वर्ग एवं गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहेI