Home ताज़ा खबरें जिले के 4 गांव वैक्सीनेशन करवाने में शत प्रतिशत आंकड़े से महज...

जिले के 4 गांव वैक्सीनेशन करवाने में शत प्रतिशत आंकड़े से महज 3 फीसदी दूर – उपायुक्त

जिला उपायुक्त सहित अधिकारीगण

कैथल,18 जुलाई (आवाज केसरी) । उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए नागरिकों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की डोज लगवानी चाहिए। जिले के 4 गांव कोरोना संक्रमण रोधी टीका लगवाने से सुरक्षित गांव बनने जा रहे हैं। जिले के बीरबांगड़ा, कुकरकंडा, कलासर, रत्नपुरा डेरा में 95 प्रतिशत से अधिक कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ष और 45 से अधिक आयु के लोगों को सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर व गांव-गांव शिविर लगाकर कोरोना से बचाव को लेकर निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि गांव बीरबांगडा के कुल 2173 लोगों मे से 2065 को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगाई। इस प्रकार बीरबांगड़ा गांव में अब तक टीकाकरण की प्रतिशतता 95.03 प्रतिशत रही। इसी कड़ी में गांव कुक्करकुंडा ने 640 लोगों में से 620 लोगों को वैक्सीनेशन के बाद 96.88 प्रतिशत आंकड़े को छुआ, गांव कलासर में 774 लोगों में से 752 ने कोरोना का टीका लगवाया तथा रत्नपुरा डेरा में 138 लोगों में से 134 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जिला के प्रत्येक नागरिक की जान की सुरक्षा करने के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण करवाया जा रहा है। किसी भी नागरिक को दवाईयों, बैडों, वैक्सीनेशन सहित अन्य सुविधओं की कमी नहीं आने दी जाएगी। इतना ही नहीं ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए जिला में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है। विभाग का फोकस प्रत्येक नागरिक को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का कार्य युद्घ स्तर पर किया जा रहा है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here