पलवल, 23 अक्टूबर।
उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा कोरोना महामारी के चलते इस बार ऑनलाइन बाल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस बार बाल महोत्सव में विद्यार्थियों के साथ-साथ घरों में रहने वाले बच्चे भी हिस्सा ले सकेंगे। एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ 10 अक्टूबर को किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन 10 नवंबर 2020 तक किया जाएगा। उन्होंने जिला के स्कूली बच्चों से आह्वïान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिस्पर्धा को निखारे तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने बताया कि राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल के दिशा-निर्देशन में पूरे प्रदेश में इस बार वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर राज्य स्तरीय बाल महोत्सव को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। इस बार प्रतियोगिता में 23 अलग-अलग विषय पर प्रतियोगिताएं रखी गई है, जिसमें एक गिलास एकल नृत्य, फिल्मी एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल ग्रुप नृत्य, फिल्मी ग्रुप में रिपोर्ट के लिए 3 से 5, 5 से 10, 10 से 14 व 14 से 18 आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को वीडियो के प्रारंभ में अपना नाम, स्कूल का नाम, आयु, समूह श्रेणी, मोबाइल नंबर, पता और जिले का नाम देना आवश्यक है। विजेता घोषित करने के लिए सोशल मीडिया पर भी देखा जाएगा कि उन्हें कितने लाइक मिलते हैं तथा जो भी बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे वह घर पर ही अपना वीडियो व फोटो बनाकर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। विजेताओं को बाल कल्याण परिषद द्वारा नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस वेबसाइट पर भेज सकेंगे वीडियो व फोटो
अपलोड वीडियो 2 से 3 मिनट का बनाकर www.childwelfareharyana.com/balmahotsav पर अपलोड करें। इसके अलावा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 3 से 5 वर्ष के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। उन्हें भी अपना फोटो अपलोड करना होगा। श्रेष्ठ ड्रामेबाज के लिए 5 से 10 आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। ऐसे प्रतिभागियों को भी दो से 3 मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा। देशभक्ति गीत में 5 से 10, 11 से 14 व 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। निबंध में हिंदी या अंग्रेजी विषय में किसी एक भाषा को चुनते हुए इसमें से 5 से 10 वर्ष के बच्चे दो सौ शब्दों में 11 से 14 वर्ष के बच्चे 300 शब्दों में तथा 15 से 18 वर्ष के बच्चे अपनी फोटो भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नंबर-01275-241668, 8059355933 तथा ईमेल आईडी headoffice@childwelfareharyana.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा कोरोना महामारी के चलते इस बार ऑनलाइन बाल महोत्सव
[the_ad id='25870']