Home ताज़ा खबरें डॉ भीमराव आंबेडकर कॉलेज की छत से टपकते पानी पर,शिक्षा मंत्री बोले...

डॉ भीमराव आंबेडकर कॉलेज की छत से टपकते पानी पर,शिक्षा मंत्री बोले घोटाले या भ्रष्टाचार की होगी जांच

डॉ भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल

पलवल, (आवाज केसरी) । जिले में छ वर्ष पूर्व 12 करोड़ रूपये की लागत से बने  डॉ भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय की छत से पहले ही दिन से पानी टपकता है जिससे कालेज भवन निर्माण में घोटाले या भ्रष्टाचार की बू आती दिखाई दे रही है। जिसपर प्रदेश के पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जांच कराने और भ्रष्टाचार या घोटाले की बात सामने आने पर दंडित करने की बात कही है। वह यहाँ इस कालेज में पौधरोपण करने के लिए आये थे।  

डॉ भीमराव आंबेडकर राजकीय कालेज का निर्माण पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2012 में शुरू हुआ था जो दो वर्ष की अवधि के बाद वर्ष 2014 लगभग 12 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था।

[the_ad id='25870']
कॉलेज की छत से पानी टपकता हुआ

तब इसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने इसका उद्घाटन किया था। अभी इस भवन के निर्माण को लगभग छ वर्ष ही हुए हैं लेकिन बिल्डिंग खस्ता हालत को देखकर लगता है यह भवन बहुत पुराना बना है। इसकी दीवारों से प्लस्तर छड़ने लगा है कई जगह छत से पानी टपकता है। इस समय कालेज में विद्यार्थियों की कक्षाएं तो नहीं लग रही है लेकिन कालेज से टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ यहाँ नियमित रूप से आ रहा है।

यहाँ कालेज स्टाफ तथा प्रिंसिपल से बात करने पर बताया की छत से पानी टपकने की सिकायत तभी से है जबसे कालेज प्रशाशन एवं प्रबन्धन से अपने हाथों में लिया है।

कॉलेज की छत से पानी टपकता हुआ

कालेज के कार्यकारी प्रिंसिपल बाबूलाल शर्मा ने आवाज केसरी से खास बात चीत में  बताया उन्होंने पानी टपकने के कारण को खोजने का प्रयास भी किया लेकिन पानी के स्त्रोत का पता नहीं चला पाया की की पानी कैसे आता है। पिछले दिनों चुनाव के दौरान यहाँ पर चुनाव काउंटिंग सेंटर बनाया गया था उस समय हुई तोड़फोड़ को ठीक करने के लिए राज मिस्त्री लगे हुए हैं एक बार फिर इसको दिखाकर ठीक कराने का प्रयास करेंगे।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज प्रांगण में पौधरोपण करने पहुंचे प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से कालेज की छत से पानी टपकने पर इसके निर्माण में हुई खामी पर सरकार क्या कोई कदम उठाएगी इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की हम स्थानीय तौर पर विधायक से जांच करने के लिए कहेंगे और  जांच कराने के दौरान यदि किसी प्रकार के भ्रष्टाचार अथवा घोटाले की बात सामने आती है सम्बन्धित एजेंसी और लोगों को दंडित करने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here