पलवल 4 जुलाई (आवाज केसरी) पलवल में ट्रान्सलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संस्थान फरीदाबाद की और से प्रयोग के तौर पर एक दिन के लिए मोबाईल लैब वैन की सौगात दी गई | जिससे कोरोना कोविड -19 के सम्भावित मरीजों के सैम्पल टेस्ट रिपोर्ट का मौके पर ही विश्लेषण करके उसी दिन रिपोर्ट दे दी गई | हालांकि इस मोबाईल लैब पलवल में लिए जाने वाले कुल सैम्पल्स का एक चौथाई की रिपोर्ट देने में ही सक्षम है लेकिन फिर भी इससे बहुत जरुरी मरीजों की उसी दिन रिपोर्ट मिल जाने से उनका जल्द ईलाज शुरू करने में बड़ी मदद मिलेगी |

पलवल जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के निकट खड़ी दिखाई दे रही विशेष मोबाईल लैब वैन राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के तहत पलवल भेजी गई है जिसका काम कोरोना जैसी महामारी के सैम्पल्स की टेस्ट रिपोर्ट का तत्काल विश्लेषण करके कुछ ही घंटों में रिपोर्ट प्रदान करना है | जिला अस्पताल के कोविड 19 के इंचार्ज डॉ. सुरेश कुमार ने बताया की यह मोबाईल वैन पलवल में केवल शनिवार के लिए भेजी गई क्योंकि शनिवार को भेजी जाने वाले सैम्पल्स की रिपोर्ट पर रविवार को काम नही होता था जिसके कारण शनिवार के दिन टेस्ट के लिए सैम्पल देने आने वाले सम्भावित मरीजों की रिपोर्ट मिलने में तीन से चार दिन लग जाते थे | लेकिन आज से यहाँ पर पहली बार यहीं पर सेम्पल लेकर यही कुछ ही घंटों के बाद रिपोर्ट दे दी जाएगी |

बताया की सेम्पल की टेस्टिंग की प्रक्रिया में तीन-से चार घंटे लगते हैं उसके घंटे भर बाद ही सैम्पल की रिपोर्ट हमें मिल जाएगी जिससे बहुत फायदा मिलेगा | हालांकि अभी केवल एक ही दिन वह भी शनिवार के लिए यह मोबाईल लेब वैन पलवल आई है लेकिन इससे भी काफी फायदा मिलेगा |
फायदे बताते हुए उन्होंने कहा की पहले जिन लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट 24 से 48 घंटे बाद ही मिलती थी जिसके कारण उसका ईलाज शुरू करने में भी इतना ही वक्त लगता था | लेकिन आज के आज ही रिपोर्ट मिल जाने के बाद कोविड के सम्भावित मरीज का तत्काल इलाज शुरू किया जा सकता है इससे मरीज को कवर करने में बहुत बड़ा फायदा मिलेगा |

उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग की योजना है जिसके अनुसार हमें यहीं पर स्थायी टेस्ट लैब मिल जाए लेकिन जब तक स्थायी लैब नही मिलती है तब तक इस मोबाईल लैब से पलवल के लोगों को बहुत फायदा हो सकता है | उन्होंने बताया की पलवल के आइसोलेशन वार्ड में रोजाना कम से कम 150 से 200 सेम्पल लिए जाते हैं है लेकिन अभी इस मोबाईल लैब में महज चालीस सेम्पल की रिपोर्ट हमें आज ही प्राप्त होगी बाकी सैम्पल को इसी वैन में रखकर फरीदाबाद स्थित संस्थान की मुख्य लैब में मुख्य लैब में भिजवा दिया जाएगा | इससे भी हमें यह फायदा होगा की सैम्पल लेकर फरीदाबाद जाना नहीं पड़ेगा | और अगले ही दिन रिपोर्ट भी मिल जाएगी |