Home क्राइम लडाई-झगडे के मामले में अब दूसरे पक्ष ने भी कराया मामला दर्ज

लडाई-झगडे के मामले में अब दूसरे पक्ष ने भी कराया मामला दर्ज


हथीन/माथुर, (आवाज केसरी)
समीपवर्ती गांव नांगलजाट में दो गुटों में हुए पारस्परिक झगडे के मामले में अब दूसरे गुट के जीतेन्द्र ने भी पहले वाले गुट के 7 लोगों के खिलाफ बहीन थाना में मामला दर्ज कराया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, उनमें गिर्राज, देवेन्द्र, नरेन्द्र, संजीत, विजय सिंह, हरीचंद और रविन्द्र शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व दूसरे गुट के लोग इस गुट के 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुके हैं। इस झगडे के दौरान दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई थी। इस मामले के जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल संजीत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here