दशहरा मैदान में श्री श्याम पाठशाला की शुरूआत
पलवल,4 जनवरी (गुरूदत्त गर्ग) । अंग्रेजी नववर्ष से दशहरा मैदान में एक विघालय शुरूआत। बच्चों को विद्यालय में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। श्री श्याम पाठशाला में शिक्षित होने वाले वाले सभी बच्चें दशहरा मैदान के आसपास के रहने वाले मजदूर बंधुओं के हैं।
श्री श्याम पाठशाला के शिक्षक श्याम दत्त ने बुधवार को बताया कि आज के आधुनिक दौर में शिक्षित होना बहुत जरूरी है। शिक्षा ही सर्वों परी है। शिक्षा के बिना जीवन व्यर्थ है। उन्होंने बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मजदूर बंधुओं के पास जरूरत के अनुसार पैसा नहीं होने के कारण ये सभी बच्चें शिक्षा से वंचित थे। अब इस पाठशाला के प्रारंभ होने पश्चात यहां के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जायेगी।

बस्ती प्रधान जितेंद्र ने बताया कि सभी बच्चों के माता – पिता की सहमति से के बाद ही उक्त स्थान पर श्री श्याम पाठशाला के माध्यम से बस्ती के बच्चों को निशुल्क शिक्षा व्यवस्था की गई है।
सेवा प्रमुख राजू ने बताया कि कुछ समय पहले दशहरा मैदान में आना हुआ था तो यहां के मजदूर बंधुओं के बच्चों के अशिक्षित पाकर मन बहुत दुखी हुआ। तभी अपनी टीम के साथ योजना बनाकर यहां अशिक्षित बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान का निर्णय लिया। आज से यहां पर अस्थाई पाठशाला स्थापित बच्चों को शिक्षित करने की शुरूआत की है।