हथीन, माथुर (आवाज केसरी)। अब जिला की सभी 282 ग्राम पंचायतों में नकदी कैश का लेनदेन समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंचायत एवं विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल के निर्देशों पर बुधवार नौ सितंबर से ग्राम सरपंचों एवं सचिवों को डिजिटल पे मेन्ट भुगतान करने की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी गई है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एस एस नेहरा ने बताया कि इस संदर्भ में सभी खंडों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। हथीन के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मोबाइल से डिजिटल भुगतान के लिए सरपंचों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी का स्टाफ सरपंचों एवं सचिवों को विशेष मार्गदर्शन दे रहा है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण व्यवस्था को कैशलैस करने की योजना को लागू करने की योजना है।राज्य सरकार ने नोटबन्दी के टाइम से ही कैशलेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। परंतु विरोध के स्वर उठने के बाद विराम लग गया था। परंतु अब पुनः पंचायतों में डिजीटल भुगतान करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि डिजिटल भुगतान व्यवस्था से सरपंचों को लाभ रहेगा। उन्हें कैश लेने के लिए किसी बैंक शाखा की लाइन में नही लगना पड़ेगा। इसके अलावा कैश ले जाने की जरूरत नही होगी। उनका कहना है कि भुगतान दिन रात किसी भी समय ऑनलाइन करने की व्यवस्था रहेगी।ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा सरपंचों को भीम,आधार पे एप,रुपे, एवं अन्य ईपीएस की जानकारी दी जा रही है। ट्रांजेक्शन कैसे करनी है। पूरा प्रोसेस समझाया जा रहा है।एक ओर सरकार उक्त योजना को लागू कर रही है वहीं अंदरखाने इसका विरोध भी शुरू हो गया है।
अब जिला की पंचायतों में डिजिटल पे मेन्ट सिस्टम लागू होगा
[the_ad id='25870']