करीब सौ लडकियों को अपना बना चुके शिकार
फरीदाबाद,(आवाज केसरी)। अगर आप व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं और किसी दोस्त से पर्सनल चैट कर रहे हैं तो सावधान हो जाईये, कहीं कोई आपकी इन पर्सनल बातों को देख तो नहीं रहा है आपका डेटा चोरी तो नहीं किया जा रहा है, क्योंकि फरीदाबाद पलवल सहित एनसीआर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय था जो लडकियों की पर्सनल चैट के डेटा को चुराकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए पैसा ऐंटने का काम कर रहा था, जिसे अब फरीदाबाद साईबर क्राईम सैल पुलिस टीम ने गिरफतार कर लिया है।
फरीदाबाद साईबर क्राईम सैल पुलिस टीम ने लड़कियों के व्हाट्सएप चैट हैक कर ब्लैक मेलिंग करने वाले एक लडकी सहित दो युवकों को गिरप्तार किया है। तीनों आरोपी पहले कालेज की लडकियों के व्हाट्सएप हैक करते थे और फिर उसके बाद उनका पर्सनल डेटा लेकर उसे सार्वजनिक करने के नाम पर ब्लैक मेल करते थे, जिसके बदले में वह लडकियों से पैसे हडपते थे, आरोपी अब तक 100 से ज्यादा लडकियों को शिकार बना चुके हैं। साईबर सैल पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से मोबाईल फोन और सिम बरामद की हैं।
एसीपी क्राइम अनिल यादव ने बताया कि आरोपियो ने एन.आई.टी. मे रहने वाली एक महिला का ब्हाटसएप हैक करके उसके व्हाट्सएप की चैटिंग को वायरल करने का डर दिखाकर पीड़ित लड़की एवं उसके जानकारो से पैसे की मांग की थी। जिस पर आरोपियों के खिलाफ महिला थाना एन.आई.टी मे मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसीपी क्राइम ने बताया कि आरोपियो को 15 जून को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपियों से पूछताछ चल रही थी जिसके चलते उन्हे आज पेश किया गया है।
अनिल यादव का कहना है कि आरोपी जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे पहले उन मोबाइल नंबरों को दूसरी यूजर कंपनी में पोर्ट कराते थे और मोबाइल नंबर को पोर्ट कराते समय फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करते थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि टेलीकाम कम्पनियों द्वारा सिम बेचते समय व पोर्ट करवाते समय किस तरह नियमों की अनदेखी की जा रही है। इस घटनाक्रम के बाद ऐयरटेल कम्पनी की तरफ से लगाए गए प्रोमोटर आरोपी सत्तार खान ने कुछ पैसो के लालच में आरोपियों को फर्जी आधार कार्ड पर सिम जारी कर दी थी। वोडाफोन कम्पनी की सिम को ऐयरटेल मे पोर्ट करते समय ये भी ध्यान नहीं रखा गया, कि वोडाफोन के उपभोक्ता का नाम व आई.डी. ऐयरटेल कम्पनी की सिम मे पोर्ट करवाते समय उसी उपभोक्ता के नाम व पता पर जारी की जा रही है या नहीं। उन्होने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की जिसमें निरीक्षक बसन्त कुमार, प्रभारी साईबर अपराध शाखा, अनुसंधान अधिकारी महिला स.उ.नि. नीलम थाना महिला एन.आई.टी., उप निरीक्षक राजेश कुमार साथी स.उ.नि बाबूराम, स.उ.नि सत्यवीर, मु.सि. नरेन्द्र कुमार, मु.सि. देवेन्द्र कुमार, सिपाही अंशुल शामिल थे।
उन्होने बताया कि तीनों आरोपियों में एक आरोपी मनीष पुत्र स्व. सुभाष चंद निवासी झावर नगर पलवल, दूसरा आरोपी पूजा निवासी तिगांव फरीदाबाद, तीसरा आरोपी सत्तार खान निवासी कुटवाया, थाना ककोड जिला बुलंदशहर यूपी का रहने वाला है।