Home ताज़ा खबरें कौशल विकास के साथ-साथ रोजगार आधारित शिक्षा को बढ़ावा देता है एनजीएफ...

कौशल विकास के साथ-साथ रोजगार आधारित शिक्षा को बढ़ावा देता है एनजीएफ कॉलेज : अश्वनी प्रभाकर

पलवल। एनजीएफ डिग्री कॉलेज पलवल जिले का एकमात्र ऐसा नया कॉलेज है जोकि शुरुआत से ही विद्यार्थियों में अनेक प्रकार की रचनात्मक शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान देता है। एमडीयू रोहतक द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र भगत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में दूसरा स्थान हासिल कर अपने गांव तथा कॉलेज का नाम रोशन किया है। वहीं दूसरी तरफ सांस्कृतिक गतिविधियों की बात करें तो नेहरू कॉलेज में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल में पेंटिंग में दूसरा स्थान तथा भाषण प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज में सभी सुविधाओं का एक ही छत के नीचे होना व अनुभवी स्टाफ के कारण एनजीएफ डिग्री कॉलेज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। कॉलेज पहुंचने पर सभी छात्र छात्राओं शुभम, चांदनी, भगत सिंह का कॉलेज के प्रबंधक राजेश प्रभाकर, डायरेक्टर शरत कौशिक व प्राचार्य एके गुप्ता ने स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर खेल निदेशक जितेंद्र तेवतिया व अन्य अध्यापकगण मौजूद थे। एनजीएफ रेडियो की डायरेक्टर दीप्ति प्रभाकर ने अपनी सभी प्रतिभागियों को अपनी तरफ से प्रोत्साहन राशि प्रदान की व शुभकामनाएं दीं।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here